राजस्थान के 21 कंज़र्वेशन रिज़र्व | संरक्षित क्षेत्र

राजस्थान के 21 कंज़र्वेशन रिज़र्व | संरक्षित क्षेत्र: इस लेख में हम राजस्थान के 21 कंजर्वेशन रिजर्व (संरक्षित क्षेत्र) के बारे में बात करेंगे। हाल ही में झालाना-आमागढ़ को नए कंजर्वेशन रिजर्व को मान्यता दी गई है सामान्यतया राजस्थान के भूगोल से संबंधित प्रश्नों में “वन्य जीव व अभयारण्य” टॉपिक से यहां से प्रश्न आने की पूरी संभावना है।

NOTE: राजस्थान का नवीनत्तम 21वां संरक्षित क्षेत्र झालाना-आमागढ़ (जयपुर) को घोषित किया है।

हाल ही में झालाना-आमागढ़ (जयपुर) को कंजर्वेशन रिजर्व किया घोषित ,राज्य के 21वें कंजर्वेशन रिजर्व के तौर पर अधिसूचना जारी

NOTE: जैव विविधता को बनाए रखने के लिए वर्ष 2010 में ही राजस्थान जैव विविधता नियम बनाया गया था।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के आखेट (शिकार) निषिद्ध क्षेत्र

राजस्थान में 21 कंज़र्वेशन रिज़र्व I संरक्षित क्षेत्र की सूची

क्रमसंरक्षण रिज़र्वक्षेत्रफ़ल (वर्ग कीमी.)जिले
1बीसलपुर48.31टोंक
2जोड़ बीड़ गढ़वाला56.4बीकानेर
3सुंधा माता117.4जालोर, सिरोही
4गुढ़ा बिश्नोई2.31जोधपुर
5शाकम्बरी131सीकर,झुंझुनू
6गोगेलाव3.58नागौर
7बीड़ झुंझुनू10.4झुंझुनू
8रोटू0.72नागौर
9जवाई बांध19.78पाली
10उम्मेद गंज2.78कोटा
11बसियांल-खेतड़ी70.18झुंझूनू
12बांसियाल खेतड़ी बागोर39.66झुंझूनू
13जवाई बांध लैपर्ड61.98पाली
14मनसा माता102.31झुंझुनु
15शाहबाद के जंगल189.03बारां
16रणखार72.8जालौर
17शाहाबाद तलाई178.84बारां
18बीड घास फुलिया खुर्द0.8579भीलवाड़ा
19बाघदड़ा क्रोकोडाइल3.6871उदयपुर
20वाड़ाखेड़ा43.31सिरोही
21झालाना-आमागढ़ जयपुर

राजस्थान का सबसे बड़ा कंजर्वेशन रिजर्व – शाहबाद के जंगल (बारां)

राजस्थान का सबसे छोटा कंजर्वेशन रिजर्व – रोटू (नागौर)

NOTE: राजस्थान में सर्वाधिक कंजर्वेशन रिजर्व – झुंझूनू (5)

राजस्थान में वर्तमान में कितने कंजर्वेशन रिजर्व हैं? – 21 कंजर्वेशन रिजर्व (संरक्षित क्षेत्र)

राजस्थान का प्रथम / पहला संरक्षित क्षेत्र कौनसा है? – बीसलपुर संरक्षित क्षेत्र टोंक

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में रोप-वे (Rajasthan Rope Way)

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन से शेयर करना ना भूलें। 

Leave a Comment

x