राजस्थान का पहला गिद्ध संरक्षण क्षेत्र कहाँ स्थित है?

(A) कोटसर

(B) जोहड़बीड़

(C) सज्जनगढ़

(D) शाहगढ़

Answer: B

राजस्थान का पहला गिद्ध संरक्षण क्षेत्र जोहड़बीड़ बीकानेर में स्थित है।

यह संरक्षण रिजर्व 56.26 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है और गिद्ध दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थल है। घास और रेगिस्तानी पौधे यहाँ की मुख्य वनस्पति है।

गिद्ध, जिनका उद्देश्य पर्यावरण से मृत शवों को साफ करना है, इस काम के लिए प्रकृति की सबसे अच्छी रचना हैं। यद्यपि ऐसे अन्य जानवर भी हैं जो समान कार्य करते हैं पर गिद्ध इसे अधिक कुशलता से करते हैं। 

जोड़बीड़ अभ्यारण्य Black kite, steppe eagle, Greater spotted eagle, Indian spotted eagle, Imperial eagle, White tailed eagle आदि जैसे विभिन्न प्रकार के रैप्टर्स (शिकारी पक्षियों) को भी आकर्षित करता है।

भारत गिद्धों की 9 प्रजातियों यथा- ओरिएंटल व्हाइट बैकड (Oriental White Backed), लॉन्ग बिल्ड (Long Billed), स्लेंडर-बिल्ड (Slender Billed), हिमालयन (Himalayan), रेड हेडेड (Red Headed), मिस्र देशीय (Egyptian), बियरडेड (Bearded), सिनेरियस (Cinereous) और यूरेशियन ग्रिफॉन (Eurasian Griffon) का घर है।

NOTE: झुंझुनूं जिल में स्थित डूंडलोद अभ्यारण्य गधों के लिए प्रसिद्ध है।

राजस्थान में भालुओं का पहला संरक्षित क्षेत्र कौन सा है?

राजस्थान में सबसे पुराना (प्रथम) राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

राजस्थान के किस जिले में साक्षरता दर सबसे कम है?

‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ का दूसरा अधिवेशन 1919 ई. में कहाँ सम्पन्‍न हुआ?

Leave a Comment

x