राजस्थान में किस पेड़ को ‘जंगल की आग’ भी कहते हैं?

(A) पलाश

(B) खेजड़ी

(C) महुआ

(D) धोकड़ा

Answer: A

जंगल की आग, जिसे पलाश वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है, एक बहुत ही सुंदर भारतीय वृक्ष है जिसमें चमकीले नारंगी रंग के फूल होते हैं। जंगल की आग/पलाश वृक्ष एक ऐसा वृक्ष होता है जब यह अपने पूर्ण सौन्दर्य में हो तो बहुत ही सुन्दर ढंग से पूरे जंगल का नजारा बदल सकता है।

पलाश (पलास,छूल,परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू) एक वृक्ष है जिसके फूल बहुत ही आकर्षक होते हैं। इसके आकर्षक फूलों के कारण इसे “जंगल की आग” भी कहा जाता है।

जंगल की आग/पलाश का वृक्ष एक मध्यम आकार का वृक्ष होता है जिसकी ऊँचाई लगभग 6-12 मीटर होती है।

NOTE: पलाश के वृक्ष अलग होते हैं क्योंकि उनमें पत्तों से ज्यादा फूल होते हैं। यह मध्य प्रदेश के साथ-साथ झारखंड का भी राज्य फूल है।

Leave a Comment

x