WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हंसराज हंस को मिलेगा ‘उस्ताद गुलाब खां अचीवमेंट अवार्ड’ 2023

हंसराज हंस को मिलेगा ‘उस्ताद गुलाब खां अचीवमेंट अवार्ड’ 2023: उस्ताद गुलाब खां अचीवमेंट अवार्ड 9 मार्च को जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग में आयोजित किया जाएगा। उस्ताद गुलाब खां अचीवमेन्ट अवार्ड की शुरूआत पदमभूषण उस्ताद सुल्तान खां साहब ने 2011 में की थी।

मुख्य बिंदु

  • समारोह की शुरुआत उस्ताद गुलाब खां साहब के पोते नियाज अहमद खान के पुत्र सितार वादक इमरान खान, फ्रांस के सिंगर लेजण्डरी लुई की ओर से फ्यूजन म्यूजिक की प्रस्तुति से होगी।
  • यह कार्यक्रम मुम्बई की एवेंट कम्पनी क्रियेटिव कर्मा और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट और स्वर-सुधा के संयुक्त तत्वाधान में होगा। समारोह के विशिष्ठ अतिथि पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह होगें।
  • यह अवार्ड उन्होंने पिता और गुरू उस्ताद गुलाब खां साहब के नाम से उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि के रूप में शुरू किया था। संगीत जगत के दिग्गजों और कलाकारों को इस सम्मान से नवाजा जाना ही इनका उद्देश्य रहा।
  • इस साल 2023 में 10वां अवार्ड समारोह जनाना ड्योढ़ी में आयोजित किया जाएगा।
  • इस अवार्ड में 1,00,000 नकद राशि, शाॅल, श्रीफल, ट्राॅफी, प्रशस्ति-पत्र, ओर जोधपुरी साफा पहनाकर अवार्ड दिया जाएगा।
  • इससे पहले मशूहर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान, संतुर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा, बांसुरी वादक पंडित हरीप्रसाद चौरसीया, वायलिन वादक डाॅ. एल.सुब्रमणयम्, गायक हरीहरण, पंकज उदास, सुरेश वाडकर और आशा भौसले जैसे दिग्गजों इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!