Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 23 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan current affairs MCQ 23 February 2023
Q1. हाल ही में प्रधानमंत्री ने कोटा में चलाए जा रहे किस अभियान की सराहना की है?
(a) ‘SHE’ अभियान
(b) स्वस्थ बेटी अभियान
(c) सुपोषित माँ अभियान
(d) ऑपरेशन संबल
Answer: C
1 मार्च 2020 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राजस्थान के कोटा से एक राष्ट्रीय अभियान ‘सुपोषित माँ अभियान’ (Suposhit Maa Abhiyan) प्रारंभ किया था।
इस अभियान की योजना के अनुसार, 1000 महिलाओं को 1 महीने के लिये पोषक तत्त्वों से भरपूर भोजन दिया जाएगा साथ ही जच्चे-बच्चे की स्वास्थ्य चिकित्सा जाँच, रक्त, दवा, प्रसव सहित अन्य बातों का ध्यान रखा जाएगा।
सुपोषित माँ अभियान” देश में किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिये लाभकारी सिद्ध होगा।
Q2. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार राजस्थान के कितने प्रतिशत स्कूल इंटरनेट सेवा से जुड़े हुए हैं?
(a) 28.2 प्रतिशत
(b) 24.2 प्रतिशत
(c) 53.5 प्रतिशत
(d) 94.2 प्रतिशत
Answer: C
ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan current affairs MCQ 22 February 2023
Q3. हाल ही में राजस्थान वुशू संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A) पवन अरोड़ा
(B) हीरानंद कटारिया
(C) राजीव सिंह ठाकुर
(D) डॉ. माधवानंद कार
Answer: B
हीरानंद कटारिया को राजस्थान वुशू संघ का निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया। चुनाव अधिकारी जगदीश जलथुरिया ने बताया कि अध्यक्षत हीरानंद कटारिया, उपाध्यक्ष पद पर विष्णु जोशी, राजेंद्र मीणा, सुरेश डोसी, शंकर सिंह नरुका, महासचिव पद पर ममता वर्मा व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनित किया गया है।
Q4. केद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय ने चीता प्रोजेक्ट के लिए कूनो के अलावा राजस्थान के किस वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र को चीतों के पुनर्वास हेतु चिह्नित किया है?
(a) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व
(b) भैंसरोडगढ़ वन अभयारण्य
(c) शेरगढ़ अभयारण्य
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q5. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने राजस्थान की किस ऊर्जा इकाई को भविष्य का ‘ज्वेल ऑफ द डेजर्ट’ (रेगिस्तान का नगीना) कहा है?
(a) गुढ़ा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट, बीकानेर
(b) भड़ला सोलर पार्क, जोधपुर
(c) ग्रीनफिल्ड रिफाइनरी, बाड़मेर
(d) नोख सोलर पार्क, जैसलमेर
Answer: C
बाड़मेर रिफाइनरी ज्वेल ऑफ द डेजर्ट (रेगिस्तान का नगीना) साबित होगी, जो राजस्थान के लोगों के लिए रोजगार, अवसर और खुशी लाएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एचपीसीएल में मीडिया को संबोधित करते हुए राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) परिसर में यह बात कही।
Q6. नई दिल्ली में आयोजित GST काउंसिल की 49वीं बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किसने किया है?
(a) परसादी लाल मीणा
(b) सुभाष गर्ग
(c) अशोक गहलोत
(d) महेश जोशी
Answer: B
GST काउंसिल की 49वीं बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व सुभाष गर्ग किया है। जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई।