Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 15 February 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 15 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 15 February 2023

Q1. प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव द्वारा कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) शक्ति अभियान

(b) मिशन दृष्टि अभियान

(c) प्रकाश अभियान

(d) ऑपरेशन खुशी

Answer: B

सीता माता अभ्यारण्य – राजस्थान के दक्षिण पश्चिम में प्रतापगढ़जिले में स्थित है। राजस्थान के एकमात्र इसी अभयारण्य में सागवान वनस्पति पाई जाती है।

  • उपनाम– उड़न गिलहरियों का स्वर्ग
  • चितल की मातृभूमि

Q2. राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हुई ‘होड़ हबीड़ो -2023´ प्रतियोगिता का आयोजन किस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: B

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 14 February 2023

Q3. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 75 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए है, इसमें ‘अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा’ का पद किसे सौपा गया है?

(a) दिनेश एम. एन.

(b) डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा

(c) अजयपाल लांबा

(d) जंगा श्रीनिवास

Answer: A

Q4. न्यूक्लियर विद्युत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहाँ ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर’ बनाया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) कोटा

(c) जयपुर

(d) चित्तौड़गढ़

Answer: C

राजस्थान के क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान और न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एच.पी.सी.आई.एल.) के बीच वातानुकूलित ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर’की स्थापना के लिये एमओयू साइन हुआ है।
ये भी जरूर पढ़ें: जयपुर में बनेगा ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर’

Q5. 12 फरवरी, 2023 को प्रधानमंत्री ने किस जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के प्रथम चरण का लोकार्पण किया है?

(a) बूँदी

(b) दौसा

(c) राजसमंद

(d) चित्तौड़गढ़

Answer: B

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी, 2023 को राजस्थान के दौसा ज़िले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का 246 किलोमीटर लंबा दिल्ली-दौसा-लालसोट के प्रथम खंड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 5940 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

Leave a Comment

x