चित्तौड़गढ़ जिले के पहले मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का उद्घाटन

चित्तौड़गढ़ जिले के पहले मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का उद्घाटन: 7 फरवरी, 2023 को सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा के फाचर अहिरान ग्राम पंचायत में वंडर सीमेंट लि. के सहयोग से जिले के प्रथम मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। 

मुख्य बिंदु

  • सहकारिता मंत्री ने कहा कि गत वर्षो में चित्तौड़गढ़ में कई क्रांतिकारी विकास कार्य किये गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेल की सफलता के बाद शीघ्र ही शहरी ओलंपिक खेल भी आयोजित होंगे।
  • सहाकरिता मंत्री श्री आंजना ने कहा कि गौमाता की सेवा के लिए लोग आगे आ रहे हैं। अभी 42 नई गोशालाएं निर्माणाधीन है तथा आने वाले एक साल में 108 गोशालाएं तैयार हो जाएंगी। 
  • उन्होंने कहा कि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की सुविधा मिले।
  • इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिले में 105 मिशन एकलव्य के तहत ज्ञान केंद्र स्थापित किये जा रहे है। जिसमें से 5 ज्ञान केन्द्र वंडर सीमेंट के सहयोग से स्थापित किये जा रहे है।
  • उन्होंने कहा कि केंद्रों की स्थापना से अब गांवो में भी शहरों की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुविधाएं विकसित होगी। इन केंद्रों की स्थापना पर प्रत्येक लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपए तक की राशि का प्रावधान किया जा रहा है।
  • इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने डीएमएफटी योजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में 20 करोड़ 72 लाख रूपए के विभिन्न सड़क एवं खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया ।

Leave a Comment

x