Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 7 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan current affairs MCQ 7 February 2023
Q1. हाल ही में अनोखा स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) कोटा हाउस, नई दिल्ली
(B) जयपुर हाउस, नई दिल्ली
(C) बीकानेर हाउस, नई दिल्ली
(D) मेवाड़ हाउस, नई दिल्ली
Answer: C
नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में स्थापित हुआ अनोखा स्कल्पचर पार्क, राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने 5 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आधुनिक एवं समकालीन कला और संस्कृति की झलक लिये हुए स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन किया।
Q2. हाल ही में राजस्थान के किस मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है?
(A) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(B) जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह
(C) एमवी मुरलीधरन
(D) पंकज मित्थल
Answer: D
पंकज मित्थल राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें चीफ जस्टिस है।
Q3. राजस्थान की आर्थिक विकास दर के अनुसार तीन वर्षों में राज्य में प्रति व्यक्ति आय कितने प्रतिशत बढ़ी है?
(A) 11.04 प्रतिशत
(B) 2.37 प्रतिशत
(C) 26.81 प्रतिशत
(D) 6.08 प्रतिशत
Answer: C
तीन साल में प्रति व्यक्ति आय में 26.81 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। देश में प्रति व्यक्ति आय 6.08 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से बढ़ रही है, जबकि राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 8.24 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।
Q4. हाल ही में जारी 20वीं इलेक्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023-24 में राजस्थान की बिजली खपत कितनी होगी?
(A) 17847 मेगावॉट
(B) 17906 मेगावॉट
(C) 5708 मेगावॉट.
(D) 27531 मेगावॉट
Answer: B
Q5. राज्य का कौन-सा विश्वविद्यालय है, जो पहला योग विश्वविद्यालय बन गया है?
(A) कोटा विश्वविद्यालय
(B) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय
(C) राजस्थान विश्वविद्यालय
(D) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
Answer: D
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय राजस्थान में उदयपुर संभाग में सबसे बड़ा विश्वविद्यालय हैं इस विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1964 में राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया जी के समय हुई थी।
Q6. भगवान महावीर चिकित्सालय द्वारा कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(A) शक्ति अभियान
(B) टीबी मुक्त राजस्थान
(D) हमारा कचरा-हमारी जिम्मेदारी
Answer: C
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि राजस्थान के जयपुर में स्थित भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय द्वारा ‘कैंसर जाँच आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की गई है।
यह भी जरूर पढ़ें:
Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 6 February 2023