Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 6 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan current affairs MCQ 6 February 2023
Q1. हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किन दो शहरों को जोड़ने वाली उड़ान का उद्घाटन किया है?
(a) जयपुर और जोधपुर
(b) जयपुर और नई दिल्ली
(c) जयपुर और अजमेर
(d) जयपुर और कोटा
Answer: A
केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने वर्चुअल माध्यम के जरिए जयपुर और जोधपुर को जोड़ने वाली एक उड़ान का उद्घाटन किया। इस दौरान नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित थे। यह नई कनेक्टिविटी दिल्ली-आगरा-जयपुर के पहले से स्थापित स्वर्णिम त्रिभुज पर्यटक परिपथ को और अधिक मजबूत करेगी।
Q2. विश्व विख्यात मरु महोत्सव- 2023 में मिस मूमल और मरु श्री का खिताब किसने जीता है?
(a) नियति शर्मा व भरत बोहरा
(b) तरुणा उज्ज्वल व भरत बोहरा
(c) पायल खत्री व तरुण शर्मा
(d) गरिमा विजय व गणपत सिंह
Answer: D
Q3. राजस्थान सरकार द्वारा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से ‘सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी- इंसजेंसी’ और उपकरणों की स्थापना हेतु कितनी राशि के बजट की स्वीकृति प्रदान की है?
(a) 30 करोड़ रुपये
(b) 40 करोड़ रुपये
(c) 45 करोड़ रुपये
(d) 25 करोड़ रुपये
Answer: B
Q4. डूंगरपुर में आदिवासियों का महाकुंभ बेणेश्वर धाम में बेणेश्वर मेले का आयोजन कब से किया जा रहा है?
(a) 2 से 9 फरवरी, 2023
(b) 11 से 21 फरवरी, 2023
(c) 1 से 11 फरवरी, 2023
(d) 18 से 28 फरवरी, 2023
Answer: C
डूंगरपुर जिले में “बेणेश्वर महोत्सव“ का आयोजन 2 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जाएगा।
Q5. 4 फरवरी, 2023 से ‘अखिल भारतीय महाकवि माघ महोत्सव’ का आयोजन किस अकादमी द्वारा किया जा रहा है?
(a) राजस्थान संस्कृत अकादमी
(b) राजस्थान साहित्य अकादमी
(c) राजस्थान भाषा, साहित्य संस्कृति अकादमी
(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी
Answer: A
Q6. पोकरण, जैसलमेर में आयोजित ‘मरु महोत्सव’ में मिस एवं मिस्टर पोकरण का खिताब किसने जीता है?
(a) निकिता राठौड़ व भरत बोहरा
(b) पायल खत्री व तरुण शर्मा
(c) नियति शर्मा व भरत बोहरा
(d) रुचिका व अशोक बोहरा
Answer: C
- मरू महोत्सव में मिस्टर पोकरण का खिताब भरत बोहरा ने जीता।
- मरू महोत्सव में मिस पोकरण का खिताब नीयती शर्मा ने जीता।
- जैसलमेर जिले में मरू महोत्सव का आयोजन 2 से 5 फरवरी 2023 तक किया जाएगा।
CET 2023 Rajasthan GK MCQ
Q1. राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश में मुकुंदरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं?
(A) मध्य अरावली
(B) दक्षिणी अरावली
(C) हाड़ौती पठार
(D) उत्तरी अरावली
Answer: C
मुकुंदरा पहाड़ियाँ राजस्थान के कोटा जिले में स्थित हैं। यह हाड़ोती पठार का हिस्सा हैं। मुकुंदरा पहाड़ी राष्ट्रीय उद्यान और दर्रा वन्यजीव अभयारण्य इस क्षेत्र में स्थित हैं।
Q2. राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड को पाँच सरकारी कम्पनियों में बांट दिया था?
(A) 2007
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2012
Answer: C
Q3. 1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) वर्धा
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) बिजौलिया
Answer: A
राजस्थान सेवा संघ की स्थापना वर्धा में वर्ष 1919 ई. में अर्जुनलाल सेठी, केसरीसिंह बारहठ एवं विजय सिंह पथिक ने मिलकर की थी।
Q4. वागड़ी बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) दक्षिण – पश्चिमी
(B) उत्तर – पश्चिमी
(C) उत्तर – पूर्वी
(D) दक्षिण – पूर्वी
Answer: A
यह भी जरूर पढ़ें:
Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 3 February 2023