Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 22 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 22 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 22 January 2023

Q1. राजस्थान सरकार ने किसकी अध्यक्षता में राजस्थान क्रीड़ा परिषद में स्थायी समिति का गठन किया है?

(a) कृष्णा पूनिया

(b) ममता भूपेश

(c) अनिल व्यास

(d) मोहम्मद इकबाल

Answer: A

राजस्थान में खेलों के संवर्धन एवं विकास करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन वर्ष 1957 में राजकीय पंजीकृत सोसायटी के रूप में किया गया था। 
राजस्थान क्रीड़ा परिषद में श्रीमती कृष्णा पूनिया की अध्यक्षता में स्थायी समिति का गठन किया है। 

Q2. जैसलमेर के विश्व विख्यात मरू महोत्सव 2023 का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 13 से 15 फरवरी, 2023

(b) 3 से 5 मार्च, 2023

(c) 6 से 8 फरवरी, 2023

(d) 3 से 5 फरवरी, 2023

Answer: D

राजस्थान के जैसलमेर में होने वाले विश्व प्रसिद्ध मरु-महोत्सव 2023 का आयोजन 3 से 5 फरवरी तक किया जाएगा। महोत्सव में सेलिब्रिटी तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

यह भी जरूर पढ़ेंRajasthan Current Affairs MCQ: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q3. राजस्थान में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन प्रत्येक माह की कौन-सी दिनांक को किया जा रहा है?

(A) दिनांक 9

(B) दिनांक 27

(C) दिनांक 18

(D) उपयुक्त सभी

Answer: D

  • यह भारत सरकार के ‘केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ (MoH&FW) द्वारा प्रारंभ की गई एक योजना है, जिसके तहत ‘प्रत्येक माह की 9 तारीख’ को सभी गर्भवती महिलाओं को सार्वभौमिक तौर पर सुनिश्चित, व्यापक एवं उच्च गुणवत्ता युक्त प्रसव-पूर्व देखभाल प्रदान कराए जाने का प्रावधान है।
  • राज्य स्तर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 09, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

Q4. जैसलमेर में भारत का किस देश की सेना के साथ पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘साइक्लोन-1’ शुरू हुआ?

(A) मिस्र

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) यूक्रेन

Answer: A

  • भारत-पाक बॉर्डर के पास जैसलमेर में रेतीले धोरों पर भारतऔर मिस्र की सेना ने जॉइंट युद्धाभ्यास शुरू किया है। जिसे एक्सरसाइज साइक्लोन-1′ नाम दिया गया है। दोनों सेनाओं की यह स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम 14 दिनों तक चलेगा।
  • 14 जनवरी को शुरू हुए इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है। साथ ही आतंकवाद जैसे ऑपरेशंस से लड़ने के लिए प्रोफेशनल्स स्किल्स बढ़ाना है।
NOTE: इस वर्ष मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

Q5. गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार BSF कैमल विंग की कितनी महिला प्रहरी शामिल हो रही है?

(A) 25

(B) 82

(C) 23

(D) 38

Answer: C

गणतंत्र दिवस 2023 परेड में बीएसएफ ऊंट सवार दस्ते में पहली बार महिलाएं भी शामिल होने जा रही हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ऊंट सवार टुकड़ी में पहली बार महिला गार्ड, पुरुष जवानों के साथ परेड में हिस्सा लेंगी।
NOTE: बीएसएफ ऊंट टुकड़ी 1976 से गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा रही है और इस बार महिलाओं का इसमें शामिल होना ऐतिहासिक होगा।

Q6. मेडिफेस्ट 2022 प्रदर्शनी का आयोजन किस शहर में किया गया?

(A) जयपुर

(B) बूंदी

(C) कोटा

(D) जैसलमेर

Answer: A


CET 2023 विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q1. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी – सम्बन्धित जिला) सुमेलित नहीं है?

(A) काकणी – जैसलमेर

(B) बाणगंगा – जयपुर

(C) वात्रक – बांसवाड़ा

(D) दाई – अजमेर

Answer: C

Q2. विधान सभा चुनाव में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?

(A) 1977

(B) 1967

(C) 1992

(D) 1980 

Answer: B

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में राष्ट्रपति शासन

Q3. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान में जिस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था, वह है –

(A) टोंक

(B) धौलपुर

(C) जैसलमेर

(D) बाड़मेर

Answer: B

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान जनगणना 2011

राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला (ग्रामिण क्षेत्र में) – पाली(1003), राजसमंद (998)

राजस्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला (ग्रामिण क्षेत्र में) – धौलपुर (841), करौली (856)

Q4. राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना कब राजस्थान हुई?

(A) 1949

(B) 1955

(C) 1947

(D) 1951

Answer: A

Q5. राजस्थान में किस वृक्ष से ‘कत्था’ निकाला जाता है?

(A) पलास

(B) खैर

(C) खेजड़ी

(D) धोक

Answer: B

यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 21 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 20 January 2023

Leave a Comment

x