Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 21 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan current affairs MCQ 21 January 2023
Q1. जोधपुर में होने वाले जी-20 शेरपा सम्मेलन की थीम क्या रखी गई है?
(a) वसुधैव कुटुम्बकम
(b) जाने क्या दिख जाए
(c) शांति के साथ प्रगति
(d) पधारो म्हारे देश
Answer: A
जोधपुर में 2 से 4 फरवरी तक जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जोधपुर में होने वाले इस सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडिया, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और यूरोपियन यूनियन देश के शेरपा और डेलिगेट्स जोधपुर आएंगे।
G-20 समूह: यह 19 देशों और यूरोपीय संघ (EU) का एक अनौपचारिक समूह है, जिसकी स्थापना वर्ष 1999 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ हुई थी।
Q2. एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट- 2022 (ASER) के अनुसार राजस्थान में स्कूल जाने वाले 6-14 वर्ष के बच्चे कितने प्रतिशत हैं?
(a) 62.2
(b) 70.8
(c) 68.5
(d) 72.8
Answer: C
Q3. 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर पहली बार होने वाली वायुसेना की स्पेशल गरुड़ कमांडो फोर्स परेड की कमान कौन सम्भालेंगे?
(a) राजश्री
(b) शिवानी चौहान
(c) स्वाति राठौर
(d) प्रीतम सिंह जेतावत
Answer: D
Q4. राजस्थान कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत राज्य सरकार ने कौन-सी पहल शुरू की है?
(a) पेड़ लगाओ-आय बढ़ाओ
(b) उद्योग लगाओ-आय बढ़ाओ
(c) निर्यातक बनो
(d) स्टार्टअप लगाओ
Answer: B
राजस्थान सरकार की कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत 'उद्योग लगाओ-आय बढ़ाओ' अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसानों को एग्री बिजनेस से जोड़कर आय बढ़ाई जा सके।
Q5. राजस्थान में पशुपालकों को केंद्र सरकार की नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशुधन बीमा योजना की शुरुआत कहाँ से की गई है?
(a) नागौर
(b) झुंझुनूं
(c) हनुमानगढ़
(d) बाड़मेर
Answer: D
Q6. हाल ही में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई किस पुस्तक का लोकार्पण किया है?
(a) बुद्धिमान निवेशक
(b) जीत आपकी
(c) एग्जाम वॉरियर्स
(d) द कैमल विथ ए जापी
Answer: C
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स‘ के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का राजभवन में लोकार्पण किया। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा इस पुस्तक का भारत भर में उपयोग सुनिश्चित करने के लिए इसका विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद प्रयोजन से इसे लिखा था।
Q7. सुशासन के लिए नवाचार हेतु राजस्थान के किस जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा?
(a) जगदीश प्रसाद गौड़
(b) ताराचंद मीणा
(c) रुकमणी रियार
(d) प्रकाश राजपुरोहित
Answer: B
उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा को लोक प्रशासन में नवाचार (मिशन कोटड़ा) के लिए प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। मिशन कोटड़ा अभियान के तहत आदिवासी इलाकों में रहने वाले अनाथ बच्चों की पहचान की जाएगी। उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़कर हर माह सहायता भी दी जाएगी।
Q8. ‘थार महोत्सव 2022’ का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया?
(A) जयपुर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Answer: B
Q9. राजस्थान के किस जिले में राजा मोरध्वज का शहर गढ़मोरा है, जिसमें राजस्थान सरकार ने हाल ही में ऐतिहासिक स्थलों के विकास कार्य और रख-रखाव के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है?
(A) करौली
(B) बूंदी
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
Answer: A
यह भी जरूर पढ़ें:
Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 20 January 2023
Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 19 January 2023