जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?

Q. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?

(A) जयपुर

(B) उदयपुर

(C) जोधपुर

(D) अजमेर

Answer: B

31 दिसंबर 1945 से 1 जनवरी 1946 तक अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् का सातवां अधिवेशन उदयपुर के सलोदिया मैदान में आयोजित किया गया था। इस अधिवेशन कीअध्यक्षता पंडित जवाहर लाल नेहरूने की थी।

यह राजपूताना”में आयोजित किया जाने वाला *लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन था।

देशी राज्यों की जनता को एक सूत्र में बांधकर उनके आंदोलनों को समन्वित रूप देकर शासकों के तत्वाधान में ‘उत्तरदायी शासन’ की स्थापना के लिए बहादुर रामचन्द्र राव की अध्यक्षता में 1927 ईस्वीं में बम्बई में इस परिषद् की स्थापना की गयी।

Leave a Comment

x