RSMSSB CET Answer key 7 January 2023 Shift 2 I राजस्थान सीईटी आंसर की 2023: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम 2023 का आयोजन 7 जनवरी और 8 जनवरी 2023 को हो रहा है। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जायेगी। इसमें प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रखी गई है। इसके बाद दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रखी गई है।
CET Answer Key 07 January 2023 Shift 1st | Click here |
Rajasthan CET Graduation Level Answer Key 7 January 2023
Exam: – RSMSSB CET Graduation Level 2022
Exam Organizer: – Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Exam Shift: – Second Shift (Evening shift) – 2:30 PM to 5:30 PM
Exam Date: – 07/01/2023
Official Website: rsmssb.rajasthan.gov.in
RSMSSB CET Answer key 7 January 2023 Shift 2
Q1. अल्फीसोल्स मृदा पायी जाती है –
(A) जयपुर, दौसा, अलवर
(B) सिरोही, पाली में में
(C) जैसलमेर, बाड़मेर में
(D) कोटा, बारां, बूंदी में
Answer: A
Q2. मेवात क्षेत्र के अलवर जिले में जन्म लेने वाले प्रसिद्ध संत थे
(A) हरिरामदास
(B) लालदास
(C) सुन्दरदास
(D) गरीबदास
Answer: B
Q3. 15वें वित्त आयोग ने सिफारिश की है कि राज्यों की वर्टिकल हिस्सेदारी –
(A) 2021-22 से 2025-26 तक 41% रखी जाए
(B) 2020-21 से 2024-25 तक 42% रखी जाए
(C) 2018-19 से 2022-23 तक 40% रखी जाए
(D) 2017-18 से 2021-22 तक 43% रखी जाए
Answer: A
Q4. कवि एवं चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था?
(A) राणा कुम्भा
(B) कृष्णदेव
(c) वृन्दावनदास
(D) राजा सावन्त सिंह
Answer: D
Q5. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
(A) भाग VI आगे छ: अध्यायों में विभक्त है।
(B) भाग VII केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित है।
(C) संविधान के भाग VI में, अनुच्छेद 152 से अनुच्छेद 237 शामिल हैं।
(D) भाग VI मुख्य रूप से राज्य सरकार पर केन्द्रित है।
Answer:
Q6. सन् 1907 में, चूरू में स्वामी गोपालदास ने किस सभा की स्थापना की थी?
(A) परोपकारिणी सभा
(B) देश हितैषिणी सभा
(C) बाल भारत सभा
(D) सर्वहितकारिणी सभा
Answer: D
Q7. बूंदी रियासत के अंतिम आधिकारिक शासक कौन थे?
(A) महाराव राजा रात सिंह
(B) महाराव राजा रघुबीर सिंह
(C) महाराव राजा ईश्वरी सिंह
(D) महाराव राजा सिंह बहादुर
Answer: D
Q8. सुमेलित कीजिए
हस्तशिल्प उत्पाद स्थान
(1) बादला (i) जयपुर
(2) नमदा (ii) लेटा
(3) पाव रजाई (iii) जोधपुर
(4) खेसला (iv) टोंक
कूट
(A) 1-iv, 2-iii, 3-ii, 4-i,
(B) 1-iii, 2-iv, 3-i, 4-ii
(C) 1-iii, 2-iv, 3-ii, 4-i,
(D) 1-iv, 2-iii, 3-i, 4-ii
Answer: B
Q9. कौनसा अनुच्छेद नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का उपबंध करता है?
(A) अनुच्छेद 42
(B) अनुच्छेद 43
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 44
Answer: D
Q10. इंडस्ट्रियल पार्क रेटिंग सिस्टम (IPRS) रिपोर्ट 2.0 के अनुसार, राजस्थान में कितने पार्कों को ‘लीडर’ के रूप में दर्जा दिया गया है?-
(A) 17
(B) 14
(C) 20
(D) 11
Answer: A
Q11. निम्नलिखित में से किस जिले में अधिकतम आरक्षित वन क्षेत्र है?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) करौली
(D) बारां
Answer: B
Q12. सीताराम लालस का सम्बन्ध रहा है
(A) राजस्थानी शब्दकोश
(B) राजस्थानी नृत्यों से से
(C) राजस्थानी लोककला
(D) राजस्थानी लोकजीवन से से
Answer: A
Q13. कृपाल सिंह शेखावत का सम्बन्ध किस कला से है?
(A) कुन्दन कला
(B) थेवा कला
(C) टेराकोटा
(D) ब्लू पॉटरी
Answer: D
Q14. जैसलमेर के भाटी राजवंश की कुलदेवी कौन हैं?
(A) स्वांगिया माता
(B) आवरी माता
(C) तनोटिया माता
(D) लटियाल माता
Answer: A
Q15. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
i. राजस्थान का महाधिवक्ता कार्यालये, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अनुसार, राजस्थान राज्य के गठन पर अस्तित्व में आया।
ii. जी.सी. कासलीवाल राजस्थान राज्य के प्रथम महाधिवक्ता बने ।
निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(A) केवल कथन i सही है
(B) i व ii दोनों कथन गलत हैं
(C) केवल कथन ii सही है
(D) i व ii दोनों कथन सही हैं
Answer: D
Q16. निम्नलिखित में से कौन सा (युद्ध – वर्ष) सही सुमेलित नहीं है?
(A) हरमाड़ा का युद्ध – 1557
(B) सामेल का युद्ध – 1562
(C) खानवा का युद्ध – 1527
(D) खातौली का युद्ध – 1517
Answer: B
Q17. राजस्थान के लिए जल जीवन मिशन योजना’ में, केन्द्र तथा राज्य की सहभागिता क्रमशः हैं
(A) 25:75
(B) 50:50
(C) 75:25
(D) 80:20
Answer: B
Q18. राजस्थान में प्रमुख सरसों उत्पादक जिलों का सही युग्म है
(A) करौली – सवाई माधोपुर
(B) अजमेर – नागौर
(C) बीकानेर – जैसलमेर
(D) अलवर – जयपुर
Answer:
Q19. हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर में
(B) बांसवाड़ा में
(C) उदयपुर में
(D) अलवर में
Answer: A
Q20. राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?
(A) मानसिंह I
(B) सवाई जय सिंह
(C) महाराजा सवाई राम II
(D) मिर्जा राजा जय सिंह सिंह ॥
Answer: C
राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना 1857 ईस्वी में, शुरू में जयपुर की तत्कालीन रियासत के शासक महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय द्वारा 'मदरसा-ए-हुनारी' (कला संस्थान) के नाम से की गई थी। 1886 में इसका नाम बदलकर महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स कर दिया गया।