Rajasthan Geography Quiz | राजस्थान का भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान भूगोल से संबन्धित प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। Rajasthan Geography Question in Hindi I Rajasthan Geography Important MCQ PDF
Rajasthan Geography Important MCQ
Q1. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा कितनी है?
(A) 5620 किमी
(B) 5920 किमी
(C) 5000 किमी
(D) 6000 किमी
Answer: B
NOTE: राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 किमी. है। इसमें से 1070 किमी. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है जो पाकिस्तान के साथ लगती है। |
Q2. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Answer: A
NOTE: राजस्थान से सबसे लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्य प्रदेश (1600 किमी.) बनाता है। जबकि सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब (89 किमी.) बनाता है। |
Q3. राजस्थान और पाकिस्तान के बीच अंतराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है?
(A) 5920 किमी
(B) 1060 किमी
(C) 1070 किमी
(D) 1050किमी
Answer: C
Q4. सेवन, धामन, मूरात आदि किस प्रकार की वनस्पति वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?
(A) झाड़ियां
(B) वृक्ष
(C) घास
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: C
Q5. ‘थार का कल्पवृक्ष ‘ कहाँ जाने वाला वृक्ष है?
(A) रोहिड़ा
(B) सागवान
(C) बबूल
(D) खेजड़ी
Answer: D
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रतीक चिन्ह |
Q6. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
(A) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
(B) रोजा भाखर पहाड़ियाँ
(C) इसराना भाखर पहाड़ियाँ
(D) गिर्वा पहाड़ियाँ
Answer: A
Q7. निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष बीड़ी बनाने में काम आता है?
(A) तेंदु
(B) बाँस
(C) खस
(D) नीम
Answer: A
Q8. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?
(A) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
(B) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, जैसलमेर
(C) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद
(D) अजमेर, भीलवाड़ा, पाली
Answer: A
Q9. राजस्थान के प्रथम बाइलोजिकल पार्क का नाम बताइए—
(A) नाहरगढ़
(B) शेरगढ़
(C) आकल
(D) वन विहार
Answer: A
Q10. राजस्थान की किस नदी को स्थानीय भाषा में ‘वन की आशा’ कहा जाता है?
(A) माही
(B) बनास
(C) सोम
(D) मेन्था
Answer: B
Q11. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Answer: A
Q12. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है?
(A) लासड़ीया पठार
(B) उड़िया पठार
(C) बघेलखण्ड पठार
(D) भोराट पठार
Answer: C
Q13. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
(A) पैराबोलिक
(B) तारा
(C) बरखान
(D) घोराउड
Answer: D
Q14. निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?
(A) प्रतापगढ़
(B) झालावाड़
(C) कोटा
(D) डूंगरपुर
Answer: D
Q15. बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) कांठल
(B) भाकर
(C) मेवल
(D) गिरवा
Answer: C
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के भौगोलिक नाम(उपनाम) |
Q16. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) अलवर
(D) सीकर
Answer: C
Q17. ‘ऊपरमाल’ क्या है?
(A) उदयपुर का भोरट पठार
(B) चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा के बीच की पठारी भूमि
(C) आबू क्षेत्र का पठारी भाग
(D) नागौरी उच्च भूमि
Answer: B
चित्तौड़गढ़ के भैसरोड़गढ़ से लेकर भीलवाडा के बिजोलिया तक का पठारी भाग ऊपरमाल कहलाता है। |
Q18. बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियां कहलाती है-
(A) छप्पन की पहाड़ियां
(B) नाकोड़ा पर्वत
(C) उक्त 1 व 2 दोनों
(D) आडावाल पर्वत
Answer: C
Q19. निम्नलिखित में से कौनसे युग्म जिले में से एक भी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
(A) बीकानेर -चुरू
(B) बीकानेर – हनुमानगढ़
(C) चुरू – नागौर
(D) जैसलमेर – बाड़मेर
Answer: A
Q20. निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?
(A) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर
(B) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली
(C) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर
(D) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो
Answer: A
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की प्रमुख पर्वतीय चोटियाँ |