Rajasthan current affairs 2022 MCQ: 7 December

Rajasthan Current Affairs 2022 MCQ: 7 December (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 दिसंबर 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 दिसंबर 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ

Rajasthan Daily Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान में ‘ नारी चौपाल ‘ की शुरुआत कहां की जाएगी?

(a) राजगढ़, अलवर

(b) जवानपुरा, जयपुर

(c) पाल, जोधपुर

(d) करमीसर, बीकानेर

Answer: A

अलवर में संचालित सक्षम कार्यक्रम में ममता कार्यक्रम कि तर्ज पर राजगढ़ अलवर में 6 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक नारी चौपाल कार्यक्रम चलाया जाएगा।

NOTE: जवानपुरा, जयपुर – देश की हेल्थी ग्राम पंचायत

Q2. राजस्थान की पहली नगर निकाय (नगर परिषद) कौन-सी है जहाँ विधानसभा की तर्ज़ पर ऑनलाइन सवाल-जवाबकरने की शुरुआत हुई है?

(a) अजमेर नगर परिषद

(b) सीकर नगर परिषद

(c) चूरू नगर परिषद

(d) झुंझुनू नगर परिषद

Answer: B

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • राजस्थान की पहली डिफेंस एकेडमी- रलावता गांव सीकर
  • हर्षनाथ जी का मंदिर- सीकर
  • जीणमाता मंदिर- सीकर

Q3. राजस्थान की किस संस्था ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिशन ‘वन जीपी – वन बीसी प्रोजेक्ट के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक तथा फिनो पेमेंट बैंक के साथ समझौता किया है?

(a) राजस्थान महिला अधिकारिता

(b) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

(c) महिला एवं बाल विकास विभाग

(d) राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद

Answer: D

रूमा देवी – राजीविका ब्रांड एंबेसडर

Q4. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखिका का सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

Answer: B

28 जनवरी 1958 में स्थापित साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा हाल ही में जोधपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखिका सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

मधुमति – राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका

Q5. हाल ही में राजस्थान पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अवलोकन के लिए किस राज्य का 20 सदस्यीय प्रतिनिधि दल आया है?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

Answer: C

Q6. बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा भारतीय सेना के साथ मिलकर किस स्थल को विकसित किया जाएगा?

(a) वॉर म्यूजियम, जैसलमेर

(b) तनोट, जैसलमेर

(c) बावलियावाला, जैसलमेर

(d) लोंगेवाला, जैसलमेर

Answer: D

अन्य बिंदु

  • वॉर म्यूजियम – लोंगेवाला, जैसलमेर में स्थित म्यूजियम
  • खाजुवाला, बीकानेर – खाजूवाला बीकानेर में हाल ही में राजस्थान में सबसे पहले बीएसएफ द्वारा रिट्रीटीग सेरेमनी प्रारंभ की गई है

Q7. हाल ही में लागू राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) राज्य बजट 2021-22 मेंराजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना की घोषणा की गई थी।

(b) देय एवं जमा एसजीएसटी का 10 वर्षों तक 100 प्रतिशत पुनर्भरण किया जाएगा।

(c) स्टाम्प ड्यटूी में100% की छूट दी जाएगी।

 (d) लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत 25 लाख रु. तक के ऋण 9% ब्याज अनदुान किया जाएगा।

Answer: A

राज्य बजट 2022-23 मेंराजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना की घोषणा की गई थी।


राजस्थानी शब्दावली

  • अथऊ / ब्यालू :- सूर्यास्त से पूर्व का भोजन।
  • सोवणौ :- अनाज को छाज में डालकर साफ करने की क्रिया।
  • आरण :- लुहार की भट्‌टी।
  • आखा :- माँगलिक अवसर पर प्रयुक्त चावल या गेहूँ के दाने।
  • आँजणी :- आँख की पलकों पर होने वाली फंुसी।
  • पसायत :- सेवा या नौकरी के बदले दी जाने वाली भूमि या जागीर।
  • हटड़ी :- काष्ठ या धातु निर्मित पात्र, जिसमें मिर्च-मसाले रखने के खाने बने होते हैं।
  • मांवणी :- पाठशाला के छात्रों द्वारा बोली जाने वाली गिनती।
  • हाकांणौ :- दुर्भिक्ष के समय मवेशी को पानी व घास वाले प्रदेश में ले जाने की क्रिया।
  • गरणी :- अफीम को गलाकर छानने का उपकरण।
  • चारजामौ :- घोड़े या ऊँट की पीठ पर कसा जाने वाला आसन।
  • पाणंत :- फसल की सिंचाई करने की क्रिया।
  • मावठ :- सर्दियों में होने वाली वर्षा।
  • लू :- गर्मियों में चलने वाली हवा।
  • पुरवाई :- पूर्व दिशा से चलने वाली हवाएँ।
  • लापसी :- गेहूँ को मोटा पीसकर गुड़ डालकर बनाया गया पकवान।
  • कांकड़ा :- कपास के बीज।

Leave a Comment

x