विधि सिंघानिया को राज्यपाल ने भारतीय संस्कृति, पारम्परिक परिधानों एवं धरोहर संरक्षण हेतु सम्मानित किया: 10 नवंबर 2022 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारतीय संस्कृति, पारम्परिक परिधानों एवं धरोहर संरक्षण हेतु किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए समाज सेवी विधि सिंघानिया को राजभवन में सम्मानित किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर चार बुनकरों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल, सिंघानिया के परिजन एवं सम्बंधी तथा बुनाई क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
इससे पहले राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। सिंघानिया ने अपने सम्बोधन में राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कोटा डोरिया और बुनकरों के प्रोत्साहन के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि सिंघानिया बुनकरों, कलाकारों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने के लिए कोटा और वाराणसी में कार्यरत हैं। राज्यपाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वे बुनकरों के हित में इसी प्रकार कार्य करती रहेंगी।