Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 2nd Shift

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 2nd Shift: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 -13 नवंबर 2022 को किया जाएगा।। RSMSSB Forest Guard Paper 1st की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा RSMSSB Forest Guard Paper 2nd  की परीक्षा शाम 2:30 बजे से 04:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 2nd Shift-https://myrpsc.in

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022

Exam: – RSMSSB वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022

Exam Organizer: – Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)

Exam Shift: – Second Shift (Evening shift) – 2:30 AM to 4:30 PM

Exam Date: – 12/11/2022

Official Website:  rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Forest Guard Answer Key 12 November 2022

(A) 50°

 (B) 40°

 (C) 130°

 (D) 30°

Answer: B

Q2. प्रथम दस विषम अभाज्य संख्याओं का औसत है –

(A) 15.8

 (B) 17

 (C) 12.9

 (D) 13.8

Answer: A

Q3. 43582 के निकटतम संख्या जो 25, 50 और 75 में से प्रत्येक से विभाज्य है –

(A) 43550

 (B) 43500

 (C) 43600

 (D) 43650

Answer: D

Answer: D

Q5. यदि एक निश्चित राशि पर 6 ¼ वर्ष में साधारण ब्याज अपने मूलधन का 3/8 भाग हो, तो वार्षिक ब्याज की दर है –

 (A) 6%

 (B) 5%

 (C) 8%

 (D) 4%

Answer: A

Q6. राजीव के कॉलेज और घर की दूरी 80 कि.मी. है। एक दिन वह कॉलेज जाने के लिए सामान्य समय से 1 घंटे लेट था, इसलिए उसने अपनी गति 4 कि.मी. /घंटा बढ़ा दी और वह सामान्य समय पर कॉलेज पहुंचा। राजीव की परिवर्तित (या बढ़ी हुई) गति क्या है ?

 (A) 40 कि.मी./घंटा

(B) 20 कि.मी./घंटा

(C) 30 कि.मी./घंटा

(D) 28 कि.मी./घंटा

Answer: B

Q7. दो संख्याएँ ‘A’ और ‘B’ ऐसी हैं कि A के 5% और B के 10% का योग A के 20% और B के 10% के योग का आधा है। A: B ज्ञात कीजिए।

(A) 1:3

 (B) 2:1

 (C) 1:1

 (D) 1:2

Answer: C

Q8. A और B ने संयुक्त रुप से व्यवसाय शुरू किया। A का निवेश B के निवेश का तीन गुना था और उसके निवेश की अवधि B के निवेश की अवधि की दुगुनी थी। यदि B को लाभ के रूप में 4000₹ प्राप्त हुए, तो उनका कुल लाभ है –

(A) 28,000₹

(B) 16,000₹

(C) 20,000₹

(D) 24,000₹

Answer: A

Q9. A एक कार्य को 24 दिनों में कर सकता है। यदि B, A से 60% कि कुशल है, तो B को समान कार्य करने के लिए आवश्यक दिनों की संख्या है –

(A) 15

 (B) 9.6

 (C) 10

 (D) 17

Answer: A

(A) 2

 (B) 20

 (C) ½

 (D) 1/20

Answer: C

Q11. एक ΔABC में, यदि 2∠A=3 ∠B=6 ∠C हो, तो ∠A बराबर है –

(A) 60°

 (B) 30°

 (C) 90°

 (D) 120°

Answer: C

Q12. मोहन अपने भाई से दोगुना बड़ा है। 3 वर्ष पहले, मोहन की आयु उसके भाइयों की आयु की 3 गुना थी। मोहन की वर्तमान आयु की गणना करें।

(A) 6

 (B) 12

 (C) 16

 (D) 14

Answer: B

Q13. 10% की छूट देने के बाद 25% का लाभ प्राप्त करने के लिए, दुकानदार को 360₹ लागत वाली वस्तु का मूल्य कितना अंकित करना चाहिए?

 (A) 486₹

(B) 460₹

(C) 450₹

(D) 500₹

Answer: D

Q14. यदि किसी संख्या के 4/5 भाग और 3/4 भाग का अंतर 4 है, तो संख्या क्या है?

 (A) 40

 (B) 100

 (C) 60

 (D) 80

Answer: D

Q15. दो संख्याओं का अनुपात 34 है और उनका योग 420 है। दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या है –

(A) 180

 (B) 360

 (C) 240

 (D) 200

Answer: C

Q16. फलों में मिठास का कारण है –

(A) लैक्टोज

(B) माल्टोज

(C) फ्रक्टोज

(D) राइयोज

Answer: C

Q17. यदि अवतल दर्पण में किसी वस्तु को स्थिति अनंत पर है, तो बनने वाला प्रतिबिम्ब है –

(A) आभासी, सीधा, आवर्धित

(B) वास्तविक, उल्टा. वस्तु के बराबर

(C) आभासी, सीया, वस्तु से छोटा

(D) वास्तविक, उल्टा, वस्तु से छोटा

Answer: D

Q18. एक समुद्री मील बराबर होता है –

(A) 2000 मीटर

(B) 1672 मीटर

(C) 1852 मीटर

(D) 2450 मीटर

Answer: C

Q19. लौंग, जो आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला मसाला है, किससे प्राप्त किया जाता है?

 (A) तना

(B) जड़

(C) फूल की कली

(D) फल

Answer: C

Q20. रेयॉन के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य कच्चा माल है –

(A) रेडियम और आर्गन

(B) सिलिकॉन

(C) नायलॉन

(D) सेलूलोज़

Answer: D

Leave a Comment

x