Rajasthan Current Affairs MCQ November 2022

Rajasthan Current Affairs MCQ November 2022 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ नवंबर 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Rajasthan Current Affairs MCQ Novmber 2022-https://myrpsc.in
राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2022

आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।

Rajasthan Current Affairs 2022: MCQ

Q1. राज्य की किस Gi Teg वस्तु का IPO लॉन्च  किया जा रहा  है?

(a) सोजत की मेहंदी

(b) कुशालगढ़ का मिल्क केक

(c) बीकानेरी भुजिया

(d) हस्तशिल्प वस्तु

Answer: C

Q2. ‘धूलि वंदना कार्यक्रम’ के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के किस प्रसिद्ध स्थल पर आएंगे?

(a) नाथद्वारा राजसमंद

(b) सालवा कलां, जोधपुर

(c) सिंदेसर खुर्द, राजसमंद

(d) मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा

Answer: D

Q3. भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु सेना तथा अंतरिक्ष बल (FASF) का संयुक्त वायु सेना अभ्यास ‘गरुड़’ के सातवें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है?

(a) जोधपुर वायुसेना स्टेशन

(b) महाजन फायरिंग रेंज, बीकानेर

(c) पोकरण फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: A

Q4. फरवरी-2023 में G-20 देशों के के प्रतिनिधियों का सम्मेलन राजस्थान में कहाँ आयोजित होगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) कोटा

(d) जैसलमेर

Answer: B

  • राजस्थान के जोधपुर में पहली बार जी-20 देशों का एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. वर्ष 2023 के फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 20 देशों के डेलिगेट्स कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन करेंगे. इस सम्मेलन के अलावा डेलिगेट्स जोधपुर में राजस्थानी कल्चर और हैरिटेज से करीब से रुबरु होंगे

Q5. राजस्थान सरकार की आई- स्टार्ट योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है?

(a) सहकारिता विभाग

(b) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

(c) महिला एवं बाल विकास विभाग

(d) सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग

Answer: D

  • राज्य सरकार द्वारा शहर में स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने और उनके मार्गदर्शन के लिए आई-स्टार्ट योजना के तहत युवाओं को उद्योग लगाने व रोजगार के साधन मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Q6. हाल ही में मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो के किस फेज निर्माण हेतु वित्तीय मंजूरी प्रदान की है?

(a) फे ज-2-डी

(b) फे ज-1-डी

(c) फे ज-1-सी

(d) फे ज-2-सी

Answer: B

Q7. 6 नवम्बर, 2022 से दिल्ली में राजस्थान के हस्तशिल्प की  प्रदर्शनी का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है?

(a) राजसीको

(b) रूडा

(c) राजिविका

(d) हाथकरघा विकास बोर्ड

Answer: C

Q8. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लिटरेरी फेस्टिवल 2022 ‘ अभिव्यक्ति सीजन -2 ‘ का आयोजन राजस्थान में पहली बार कहाँ होगा?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: C

आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लिटरेरी फेस्टिवल 2022 ‘ अभिव्यक्ति सीजन -2 ‘ का आयोजन राजस्थान में पहली बार राजधानी जयपुर में  जवाहर कला केंद्र किया जा रहा है।

  • जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 रोम में किया जाएगा

Q9. जोधपुर में ‘ राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो ‘ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 12-14 नवम्बर, 2022

(b) 8-10 दिसम्बर, 2022

(c) 14-16 जनवरी, 2023

(d) 11-13 मार्च, 2023

Answer: D

Q10. राजस्थान बाल साहित्य अकादमी द्वारा बाल दिवस पर राजस्थान के कितने बाल कवियों को सम्मानित किया जाएगा?

(a) 13

(b) 14

(c) 20

(d) 15

Answer: B

  • राजस्थान बाल साहित्य अकादमी द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर 14 से 20 नवंबर तक बाल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमें बाल दिवस पर राजस्थान के 14 बाल कवियों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

x