WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs 2022: MCQ October

Rajasthan Current Affairs 2022: MCQ October (राजस्थान करंट अफेयर्स Question अक्टूबर 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स अक्टूबर 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।

Rajasthan Current Affairs 2022: MCQ October-https://myrpsc.in

Rajasthan Current Affairs 2022: MCQ

Q1. हाल ही में मुख्यमंत्री ने किसानों को बंजर भूमि पर सौर संयंत्र स्थापित करने हेतु किस योजना को मंजूरी प्रदान कि है?

(a) प्रयास योजना

(b) सोलर रूफटॉप योजना

(c) कुसुम योजना

(d) सौर कृषि आजीविका योजना

Answer: D

Q2. UNICEF के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में राज्य के किस विभाग द्वारा योजनाओं के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया है?

(a) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

(b) महिला अधिकारिता विभाग

(c) महिला एवं बाल विकास विभाग

(d) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

Answer: A

हाल ही में जयपुर में आयोजित यूनिसेफ के सहयोग से राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा योजनाओं की ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया है।

  • UNICEF – UNICEF की स्थापना दिसंबर वर्ष 1946 में की गई थी
  • यूनिसेफ को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह बालकों के हित में कार्य करता है

Q3. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश किसे बनाने की सिफारिश की है?

(a) पंकज मित्तल

(b) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

(c) उदय उमेश ललित

(d) गोपाल कृष्ण व्यास

Answer: A

  • कॉलेजियम – कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति हेतु उपयोग की जाने वाली पद्धति को कॉलेजियम कहा जाता है।
  • कॉलेजियम पद्धति की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी एवं भारत के मुख्य न्यायाधीश व अन्य वरिष्ठ न्यायधीश इस के सदस्य होते हैं।
  • गोपाल कृष्ण व्यास वर्तमान में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं।
  • उदय उमेश ललित वर्तमान में देश के 49 वें मुख्य न्यायाधीश हैं ।

Q4. मुख्यमंत्री ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के अंतर्गत कितने अतिरिक्त बजट को मंजूरी प्रदान की है?

(a) 1045 करोड़ रुपये

(b) 700 करोड़ रुपये

(c) 650 करोड़ रुपये

(d) 500 करोड़ रुपये

Answer: D

  • राजस्थान बजट सत्र 2021-22 में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना की घोषणा की गई थी जिसमें कहा गया था कि  यह योजना CGHS पर आधारित कार्य करेगी इसके अंतर्गत राजस्थान के मंत्री, पूर्व मंत्री, अखिल भारतीय सेवा का अधिकारी, पूर्व अखिल भारतीय सेवा का अधिकारी  हम राजस्थान से संबंधित सेवा में कार्यरत अधिकारियों की स्वास्थ्य से संबंधित कहां गया था एवं हाल ही में इसके अंतर्गत 500 करोड रुपए के अतिरिक्त बजट को मंजूरी प्रदान की गई है।

Q5. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में जोधपुर के मुकेश शर्मा को किस फिल्म को गैर-फीचर श्रेणी में बेस्ट एडवेंचर फिल्म हेतु पुरस्कृत किया गया है?

(a) तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर

(b) सूरराई पोट्रू

(c) विलिंग द बॉल

(d) अविजात्रिक

Answer: C

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में जोधपुर मुकेश शर्मा को विलिंग द बॉल फिल्म को गैर-फीचर श्रेणी में बेस्ट एडवेंचर फिल्म हेतु पुरस्कृत किया गया है।

  • सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य – मध्य प्रदेश
  • सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म – तुलसीदास जूनियर

Q6. वर्ष 2022 के लिए के. के. बिड़ला फाउंडेशन का 32वाँ बिहारी पुरस्कार किसे दिया जाएगा? (a) मधु कांकरिया

(b) माधव हाड़ा

(c) विश्वामित्र दाधीच

(d) आशीष पुरोहित

Answer: B

  • बिहारी पुरस्कार के.के. बिरला फाउंडेशन की ओर से वर्ष 1991 से दिया जा रहा है
  • यह पुरस्कार राजस्थान के उस व्यक्ति को दिया जाता है जो कि साहित्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा हो
  • पंचरग चोला पहर सखीरी – माधव हाड़ा कि रचना है।
  • मधु कांकरिया – मधु कांकरिया को 31वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • आशीष पुरोहित – आशीष पुरोहित को ” अनाण ” रचना के लिए युवा साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Q7. विश्व पर्यटन दिवस पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान के किस स्मारक को स्वच्छता एवं बेहतर प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया है?

(a) हवा महल जयपुर

(b) उम्मेद पैलेस, जोधपुर

(c) सिटी पैलेस उदयपुर

(d) आमेर फोर्ट जयपुर

Answer: A

विश्व पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है इस वर्ष केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने हवा महल जयपुर को स्वच्छता एवं बेहतर प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया है।

हवामहल

  • हवा महल में कुल 953 खिड़कियां स्थित है
  • सवाई प्रताप सिंह के द्वारा 1799 में हवामहल का निर्माण करवाया गया था एवं लालचंद उस्ता इसके वास्तुकार हैं
  • हवा महल के कुल पांच मंजिला इमारत हैं जिसमें से पहली मंजिल को प्रताप मंदिर दूसरी को रतन मंदिर तीसरी को विचित्र मंदिर चौथी को प्रकाश मंदिर एवं पांचवी को हवामहल कहा जाता है

Q8. हाल ही में राजस्थान में राज्यपाल ने किस ने विभाग को मंजूरी प्रदान की गई?

(a) राज्य सहकारिता विभाग

(b) शांति एवं अहिंसा विभाग

(c) सामाजिक सद्भावना विभाग

(d) कला एवं संस्कृति विभाग

Answer: B

Q9. नेशनल लाईव- स्टॉक मिशन के अंतर्गत ‘ पशुधन बीमा योजना ‘ का शुभारंभ कहां से किया गया है?

(a) सिलोर गाँव, बूंदी

(b) पाल गाँव, जोधपुर

(c) घानक्या गाँव, जयपुर

(d) कोलूमण्ड गाँव, जोधपुर

Answer: C

Q10. राज्य स्तरीय समारोह में देश में कितनी शख्सियतों को ” गांधी सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 2

Answer: C

  • हाल ही में गांधी जयंती पर राजस्थान के जयपुर शहर में s.m.s. स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
  • जिसके अंतर्गत गांधी जी के विचारों को पूरे देश में फैलाने वाले एवं उनका अनुसरण करने वाले 5 शख्सियत S.N. सुब्बाराव, नेमीचंद जैन, अमरनाथ भाई, प्रशांत कुमार, डीआर मेहता को गांधी सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!