WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के जिले (Districts of Rajasthan)

राजस्थान के जिले (Districts of Rajasthan): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान के जिलों (Districts of Rajasthan) के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी होने वाला है। राजस्थान के जिलों से सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ दी गई है।

राजस्थान के जिले (Districts of Rajasthan)-https://myrpsc.in

☛ 18 वर्तमान जिलों के पुनर्गठन और 19 नये जिलों के गठन के बाद वर्तमान में राजस्‍थान में 50 जिले हैं।

26 जनवरी 1950 को संवैधानिक रूप से हमारे राज्य का नाम राजस्थान पडा।

राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में 1 नवंम्बर 1956 को आया। इस समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे।

26 वां जिलाअजमेर-1 नवंम्बर, 1956

27 वां जिला-धौलपुर-15 अप्रैल, 1982, यह भरतपुर से अलग होकर नया जिला बना।

28 वां जिला- बांरा-10 अप्रैल, 1991, यह कोटा से अलग होकर नया जिला बना।

29 वां जिला-दौसा-10 अप्रैल, 1991, यह जयपुर से अलग होकर नया जिला बना।

30 वां जिला- राजसंमद-10 अप्रैल, 1991, यह उदयपुर से अलग होकर नया जिला बना।

31 वां जिला-हनुमानगढ़-12 जुलाई, 1994, यह श्री गंगानगर से अलग होकर नया जिला बना।

32 वां जिला -करौली 19 जुलाई, 1997, यह सवाई माधोपुर से अलग होकर नया जिला बना।

33 वां जिला-प्रतापगढ़-26 जनवरी, 2008, यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना।

  • चित्तौडगढ़- छोटी सादडी, आरनोद,प्रतापगढ़ तहसील
  • उदयपुर-धारियाबाद तहसील
  • बांसवाडा- पीपलखुट तहसील

प्रतापगढ जिला परमेशचन्द कमेटी की सिफारिश पर बनाया गया। प्रतापगढ जिले ने अपना कार्य 1 अप्रैल, 2008 से शुरू किया। प्रतापगढ़ को प्राचीन काल में कांठल व देवला/देवलीया के नाम से जाना जाता था।

राजस्थान के 50 जिलों के नाम की सूची

क्र.स.जिला
1. अजमेर
2. अलवर
3. बांसवाड़ा
4. बारां
5. बाड़मेर
6. भीलवाड़ा
7. भरतपुर
8. बीकानेर
9. बूंदी
10. चित्तौड़गढ़
11. चुरु
12. दौसा      
13. धौलपुर
14.डूंगरपुर
15.हनुमानगढ़
16. जयपुर
17. जैसलमेर
18. जालौर
19. झालावाड़
20. झुंझुनूं
21. जोधपुर
22. करौली
23. कोटा
24. नागौर
25. पाली
26. प्रतापगढ़
27. राजसमंद
28. सवाई माधोपुर
29. सीकर
30. सिरोही
31. श्रीगंगानगर
32. टोंक
33. उदयपुर
34. केकड़ी 
35. ब्यावर
36. अनूपगढ
37. फलौदी 
38. शाहपुरा
39. डीडवाना-कुचामन
40. सलूम्बर
41. दूदू
42. सांचौर   
43. कोटपुतलीबहरोड़
44. खैरथल-तिजारा
45. नीम का थाना
46. डीग
47. बालोतरा
48. जयपुर ग्रामीण
49. जोधपुर ग्रामीण
50. गंगापुर सिटी

राजस्थान के जिलों से सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ दी गई है।

राजस्थान के परिधिय जिले – 28 जो निम्न प्रकार हैं –

(गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, नीम का थाना, कोटपूतली बहरोड, खेरथाल तिजारा, अलवर, डीग, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई-माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, सांचौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, अनुपगढ़।)

राजस्थान के अन्तर्राज्जीय सीमा वाले जिले – 25

(गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, नीम का थाना, कोटपूतली बहरोड, खेरथाल तिजारा, अलवर, डीग, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई-माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, सांचौर, बाड़मेर।)

राजस्थान के केवल अन्तर्राज्जीय सीमा वाले जिले – 23

राजस्थान के केवल अन्तराष्ट्रीय सीमा वाले जिले- 3 (बीकानेर, अनूपगढ़, जैसलमेर)

राजस्थान के 2 ऐसे जिले है, जिनकी अन्तर्राज्जीय एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा है- गंगानगर (पाकिस्तान + पंजाब), बाड़मेर (पाकिस्तान+ गुजरात)

राजस्थान के 4 जिले ऐसे है, जिनकी सीमा दो – दो राज्यों से लगती है-

हनुमानगढ़:- पंजाब + हरियाणा
डीग:- हरियाणा + उतरप्रदेश
धौलपुर:- उतरप्रदेश + मध्यप्रदेश
बांसवाड़ा:- मध्यप्रेदश + गुजरात

राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिलें – 5 (बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, अनूपगढ़ व श्रीगंगानगर)

राजस्थान का सबसे बड़ा जिला – जैसलमेर (38401 वर्ग किमी.)।

राजस्थान का सबसे छोटा जिला – दूदू

जैसलमेर, धौलपुर से 12.66 गुणा बड़ा है।

राजस्थान के दो जिले खंण्डित जिले हैं-1. अजमेर – टॉडगढ़ 2. चित्तौड़गढ़ – रावतभाटा

2011 की जनगणना की दृष्टि से जयपुर (66.26 लाख) सबसे बड़ा जिला है। वहीं जैसलमेर (6.69 लाख) सबसे छोटा जिला है।

राजस्थान का गंगानगर शहर पहले एक बड़ा गांव हुआ करता था रामगनगर।

राज्य का सबसे बड़ा नगर जयपुर एवं सबसे छोटा नगर बोरखेड़ा (बांसवाड़ा) है।

  • राज्य का नवगठित जिला प्रतापगढ़ है।
  • राजस्‍थान का प्रवेश द्वार भरतपुर को कहा जाता है ।
  • राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला धौलपुर है ।
  • राजस्थान का सिंह द्वार अलवर को कहा जाता हैं ।
  • राजस्‍थान के जैसलमेर और बाडमेर जिलें पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैं
  • राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय धौलपुर जिले में होता है ।
  • राजस्‍थान का समगॉव (जैसलमेर)  पूर्णतया वनस्‍पति रहित क्षेत्र है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!