राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम

राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम: राज्य के महापुरुषों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के अनुसार उपनाम दिया गया है। राजस्थान की भूमि वीरों की भूमि है। राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम में अनेक महापुरुषों, शूर-वीरों एवं योद्धाओं उनके कार्यों के अनुरूप संबोधित किया गया है। इन महापुरुषों ने अपने उत्कृष्ट कार्यों, देश एवं राज्य के प्रति सेवा के द्वारा राजस्थान की मिट्टी का नाम रोशन किया है। इस लेख में राजस्थान के ऐसे ही महत्वपूर्ण व्यक्तियों व उनके उपनाम बताये गए है।

Rajasthan Famous Personalities & Nicknames

व्यक्तिउपनाम
राजस्थान का कबीर   दादू दयाल
मेवाड़ का उद्धारक तथा दानवीर भामा शाह
बागड़ के गांधी भोगीलाल पंड्या
राजस्थान के लौह पुरूष दामोदर लाल व्यास
राजस्थान की मांड गायिका  गवरी देवी
राजस्थान के गाँधीगोकुल भाई भट्ट
ज्वेल ऑफ द ईस्टहनुमंत सिंह
महात्मा गाँधी के पाँचवें पुत्रजमनालाल बजाज
राजस्थान का मंकी मैनजानकी लाल भांड
राजस्थान के लोकनायकजयनारायण व्यास
शेर-ए-राजस्थान, धुन का धनीजयनारायण व्यास
वागड़ की मीरागवरी बाई
राजस्थान का लक्कड़ और कक्कड़जयनारायण व्यास
घोड़े वाला बाबाकर्नल जेम्स टॉड
राजस्थान की उ़डनपरीहमीदा बानो
आदिवासियों के मसीहामोतीलाल तेजावत
राजस्थान की मरू कोकिलाअल्लाह जिलाई बाई
डिंगल भाषा का हैरोन्सपृथ्वीराज राठौड़
राजस्थान के इतिहास लेखन का पितामह कर्नल जेम्स टॉड
राजस्थान का वीर विनोदकवि राज श्यामल दास
राजस्थान का टाइगर मैनकैलाश सांखला
राजस्थान का रेल बाबा किशनलाल सैनी
हल्दीघाटी का शेर, मेवाड़ केसरीमहाराणा प्रताप
मेवाड़ कीकामहाराणा प्रताप
राजस्थान की आदिवासियों की बाईजी मंजू राजपाल
राजस्थान की राधामीराबाई
राजस्थान का अबुल फजलमुहणोत नैणसी
राजस्थान के अर्जुन (धनुर्धर)लिम्बा राम
वर्तमान राजस्थान के निर्माता मोहन लाल सुखाड़िया
पत्रकारिता के पितामह पंडित झाबरमल शर्मा
दूसरा जवाहरलाल नेहरूपंडित जुगल किशोर चतुर्वेदी
राजस्थान का डिंगल का हैरोसपृथ्वीराज राठौड़
राजस्थान के द्रोणाचार्य प्रोफेसर करन सिंह
राजस्थान का भीष्म पितामहराव चूड़ा
राजस्थान का वाटर मैन राजेन्द्र सिंह
राजस्थान में स्थापत्य कला का जनक राणा कुम्भा
मारवाड़ का प्रताप राव चन्द्रसेन
कलियुग का कर्ण राव लूणकरण
राजस्थान की जलपरी  रीमा दत्ता
राजस्थान का नरसिंह  संत दुर्लभ जी
राजस्थान का भारतेंदु  शिवचन्द भरतिया
किसान आंदोलन का जनक विजय सिंह पथिक
भारत की मोनालिसाबनी ठनी
मेवाड़ का उद्धारकराणा हम्मीर
आधुनिक भारत का भागीरथमहाराजा गंगा सिंह
गरीब नवाजख्वाजा मोइनुद्धीन चिश्ती
दा साहबहरिभाऊ उपाध्याय
राजस्थान में उद्योग जगत के पितामहघनश्याम दास बिड़ला
राजस्थान का नगीनाडॉ नगेन्द्र सिंह
राजस्थान में नौटंकी के सिरमौरमास्टर गिर्राज
मारवाड़ की पन्नाधायगोराधाय
अणुव्रत आंदोलन के प्रणेताआचार्य श्री तुलसी
चिड़ावा के गांधीप्यारेलाल गुप्ता
राजपूताने का कर्णरायसिंह
राजस्थान का हरिद्वारमातृकुण्डिया ( राशमी )
राजस्थान में सर्वोदय आंदोलन के नेतासिध्दराज ठढ्ढा
गांधी जी की मानस पुत्रीश्रीमती सत्यभामा
शेर ए भरतपुरगोकुल जी वर्मा
भैंसों का चितेरापरमानंद चोयल (कोटा)
भीलो का चितेरागोवर्धन लाल बाबा (राजसमंद)
स्कवैश की सनसनीसुरभि मिश्रा
लोक कलाओं के कमल पुष्पदेवीलाल सामर
हिंदू पथ (हिंदूआ सूरज)महाराणा सांगा
चंदन के चितेरापवन जांगिड़
जहांगीर का नमूनाविजय सिंह
मारवाड़ का शाहजहांमहाराज उम्मेदसिंह
राजस्थान का जनरल डायरछज्जूसिंह
राजस्थान का R. दासमुकुट बिहार लाल भार्गव
सुल्तान तारेकिन (सन्यासियों के सुल्तान)हमीदुद्दीन नागोरी
मारवाड़ की नूरजहाँगुलाबराय
नीङ का चितेरासोभाग मल गहलोत
गांवो का चितेराभूरसिँह शेखावत
श्वानो का चितेराजगन्नाथ
राजस्थान का शेक्सपियरविजयदान देथा
खड़ताल का जादुगरसदीक खान
नगाड़े का जादूगररामकिशन
शेखावाटी के गांधीबद्रीनारायण सोढानी
राजस्थान की हेमा मालिनीनीलू
जाटों का प्लेटो (अफलातून)महाराजा सूरजमल
राजस्थान का भूला बिसरा राजाराव चंद्रसेन
पीथलपृथ्वीराज राठौड़
पाथलमहाराणा प्रताप
आदि वराहमिहिर भोज
पेड़ वाले बाबाकाकपुरी
पत्थरों का चितेराअर्जुन प्रजापति
राठौड़ों का यूलीसैसदुर्गादास राठौड़
रेलवे मैंनकिशन लाल सोनी
सिपाही का अंशराणा सांगा
कैमल मैनअशोक टांक
विद्वानों का जन्मदाताअनूप सिंह (बीकानेर)
मेवाड़ के गाँधीमाणिक्यलाल वर्मा (उदयपुर)
मारवाड़ के गाँधीजयनारायण व्यास (जोधपुर)
करौली के भीष्मा पितामहकुंवर मदन सिंह
मारवाड़ का बीरबलकविराज बांकीदास आशिया
जोहड़ वाले बाबाराजेन्द्र सिंह

Note: यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन से शेयर करना ना भूलें। 

Related Post

राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के भौगोलिक उपनाम

Leave a Comment

x