Rajasthan Current Affairs MCQ April 2022 (राजस्थान करंट अफेयर्स अप्रैल 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स अप्रैल 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अप्रैल 2022
Q1. तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरण समारोह में जल संरक्षण की दिशा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ श्रेणी में राज्य को कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पांचवा
Answer: B
Q2. नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तत्परता सूचकांक-2021 की स्थलबद्ध राज्यों की श्रेणी में राजस्थान, देश में कौन-से स्थान पर है?
(a) छठे
(b) पहला
(c) सातवें
(d) तीसरा
Answer: A
Q3. प्रदेश में लगातार तीन आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए किसका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की स्पेशल वन टाइम कै टेगरी में शामिल हुआ है?
(a) मेघा हर्ष
(b) डॉ.कृति भारती
(c) पवन जांगिड़
(d) पूनम सोनी
Answer: B
बाल विवाह के लिए अबूझ सावे माने जाने वाले आखातीज (akha teej ) पर ही बाल विवाह निरस्त करवाने पर जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती ( Dr. Kriti Bharti ) की अनूठी मुहिम को वल्र्ड रिकॉड्र्स (world records india ) इंडिया में दर्ज किया गया है। उन्होंने लगातार तीन साल तक आखातीज पर ही बाल विवाह निरस्त करवा कर ऐतिहासिक मिसाल कायम की थी।
- इससे पहले भी सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती के नाम ही 2012 में आखातीज पर ही देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनिक वल्र्ड रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स आदि में दर्ज किया गया था। इसके अलावा डॉ.कृति भारती ने ही वर्ष 2015 में तीन दिन की न्यायिक प्रक्रिया से ही दो जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाने का भी रिकॉर्ड कायम कर रखा है।
Q4. हाल ही में घोषित राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कारों में ‘श्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा?
(a) माधू राम
(b) प्रियंका गोयल
(c) रामस्वरूप शर्मा
(d) आराधना शर्मा
Answer: A
Q5. राजस्थान दिवस समारोह पर ‘राजस्थान के दुर्ग ऐतिहासिक महत्व एवं शिल्प सौंदर्य’ पुस्तक का विमोचन किया गया, इसके लेखक कौन हैं?
(a) फतेहसिंह भाटी
(b) पन्नालाल मेघवाल
(c) आईदानसिंह भाटी
(d) पवन जांगिड़
Answer: B
Q6. जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला पश्चिमी क्षेत्र श्रेणी में प्रदेश के किस जिले को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है?
(a) जालोर
(b) जैसलमेर
(c) बांसवाड़ा
(d) श्री गंगानगर
Answer: C
Q7. राजस्थान विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘द इकोनॉमिक बुलेटिन’ का विमोचन किसके द्वारा किया गया है?
(a) प्रद्युम्न सिंह
(b) कलराज मिश्र
(c) राजीव जैन
(d) कन्हैया लाल
Answer: A
29 मार्च, 2022 को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने राजस्थान विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘द इकोनॉमिक बुलेटिन’ का विमोचन किया।
प्रमुख बिंदु
- बुलेटिन का प्रथम संस्करण ‘स्टेट फाइनेंसेज ऑफ राजस्थान’ राज्य की राजस्व एवं पूंजीगत प्राप्तियाँ, व्यय बजट आवंटन, ऋण एवं घाटे की स्थिति का विश्लेषण प्रस्तुत करता है।
- इसमें राज्य की वित्तीय स्थिति पर Covid-19 के प्रभाव तथा राज्य को मिलने वाले GST Compensation पर प्रकाश डाला गया है।
- ‘द इकोनॉमिक बुलेटिन’ पत्रिका शोधार्थियों, शिक्षाविदों एवं नीति-निर्माताओं के लिये उपयोगी साबित होगी।
Q8. राजस्थान बजट–2022-23 में स्वास्थ्य क्षेत्र की कुल हिस्सेदारी कितने प्रतिशत है?
(a) 7 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 6 प्रतिशत
(d) 4 प्रतिशत
Answer: A
Q9. केंद्रीय बजट में घोषित किस योजना के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विश्वविख्यात हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों की रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाई जाएगी?
(a) पीएम गति शक्ति योजना
(b) एक स्टेशन एक उत्पाद योजना
(c) समेकित विकास योजना
(d) जीवंत ग्राम कार्यक्रम
Answer: B
Q10. प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेले का मुख्य आकर्षण नंदी ‘भीम’ किस नस्ल का है?
(a) राठी
(b) नागौरी
(c) थारपारकर
(d) कांकरेज
Answer: C