WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्मार्ट सिटी रैंकिंग में Rajasthan का देश में पहला स्थान

स्मार्ट सिटी रैंकिंग में Rajasthan का देश में पहला स्थान: स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान पहले पायदान पर रहा है। देश के करीब सभी राज्यों के कुल 100 शहरों में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य और प्रगति को लेकर समीक्षा होती हैI इस समीक्षा के बाद राज्यवार रैकिंग जारी की जाती है।  इसमें राजस्थान पहले नंबर पर रहा है. इससे पहले जुलाई 2020 में भी राजस्थान पहले नंबर पर आया था।

स्मार्ट सिटी रैंकिंग में Rajasthan का देश में पहला स्थान -https://myrpsc.in

Smart City Mission

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में राजस्थान 90.40 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा. रैंकिंग का ये आंकलन शहरों में सेंशन किए गए प्रोजेक्ट्स में से कितने सेंशन हुए, इसमें से कितने प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हुआ. कितना फंड अब तक उपयोग किया. इन सब बिंदुओं पर अध्ययन करने के बाद रैंकिंग जारी की जाती है ।

राजस्थान को इस बार 140 में से 90.40 अंक मिले है, जिसके आधार पर यह देश में पहले नंबर पर आया है ।  वहीं दूसरे नंबर पर झारखण्ड का नंबर आया है, झारखण्ड को 88.73 अंक मिले हैं. नंबर पर रहा है

स्मार्ट सिटी रैंकिंग में जयपुर, उदयपुर आए थे टॉप 10 में

इससे पहले केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 100 स्मार्ट सिटी की रैकिंग जारी की थी. तब इस रैंकिंग में राजस्थान के दो शहर टॉप 10 में आए हैं।  इसमें 9वें नंबर पर उदयपुर, जबकि 10वें नंबर पर जयपुर है ।

इन बिंदुओं पर होता है एनालिसिस

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से ये रैकिंग हर महीने स्मार्ट सिटी में होने टेंडर, मौके पर प्रोजेक्ट्स की स्थिति, फंड यूटिलाइजेशन समेत 9 बिंदुओं के एनालिसिस के आधार पर जारी की जाती थी.  इस रैकिंग में उदयपुर और जयपुर के अलावा कोटा की 14वीं और अजमेर 22वीं रैंक है।

राजस्थान के 4 ही शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हैं।

  1. कोटा
  2. जयपुर
  3. अजमेर
  4. उदयपुर

स्मार्ट सिटी मिशन

स्मार्ट सिटी मिशन देश के 100 शहरों का निर्माण करने के लिए एक शहरी विकास कार्यक्रम है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून, 2015 में लॉन्च किया था (Smart City Mission Launch Date), इसका उद्देश्य इन शहरों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करना है, ताकि यहां के नागरिकों को स्वच्छ और स्थायी वातावरण दिया जा सके. योजना के तहत इन शहरों में तकनीक को बढ़ावा दिए जाने के लिए काम होता है, ताकि स्मार्ट परिणाम मिल सकें. इसकी शुरुआत तकनीक की मदद से नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए की गई थी ।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!