WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPHESC Assistant Professor GK & GS Answer Key 16 April 2025 Shift 1

16. शिक्षण में प्रायोजना विधि का जन्मदाता किसे माना जाता है?

(a) प्रो. आर्मस्ट्राँग

(b) जॉन डीवी

(c) विलियम हर्ड किलपैट्रिक

(d) सुकरात

Answer: B

Q17. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक बॉक्साइट का उत्पादन होता है?

(a) ओड़िसा

(b) झारखंड

(c) कर्नाटक

(d) छत्तीसगढ़

Answer: A

Q18. नेटवर्किंग में ‘वी. पी. एन.’ का क्या अर्थ है?

(a) बेरिएबल प्राइवेट नेटवर्क

(b) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क

(c) वर्चुअल पब्लिक नेटवर्क

(d) वेरिफाइड प्राइवेट नेटवर्क

Answer: B

19. निम्नलिखित में से कौन-सा अशाब्दिक सम्प्रेषण का प्रकार नहीं हैं?

(a) चक्षु सम्पर्क

(b) वाणी संकेत

(c) लिखित सम्प्रेषण

(d) स्पर्शनीय सम्पर्क

Answer: C

Q20. केन्द्रीय बजट 2025 – 26 में कमाई का सबसे बड़ा स्रोत कहाँ से आने का अनुमान है?

(a) आय कर

(b) आबकारी कर

(c) वस्तु एवं सेवा कर

(d) कस्टम्स ड्यूटी

Answer: A

21. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): ग्लोबल इंडिया ए.आई. शिखर सम्मेलन का आयोजन हाल ही में नई दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ।

कारण (R): सिंगापुर, डेन्मार्क और संयुक्त राज्य अमेरिका उच्चतम रेटिंग वाले ए.आई. में से है तथा भारत का प्रदर्शन अपेक्षाकृत मजबूत है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :

कूट:

(A) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है

(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

(C) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।

(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है

Answer: B

Q22. संसद के किस सदन के सदस्यों से प्राक्कलन समिति गठित की जाती है?

a. लोक सभा

b. राज्य सभा

c. दोनों सदनों के सदस्यों से

d. राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों से

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल d

(B) केवल a

(C) केवल a और b

(D) केवल a, b और d

Answer: B

23. सूची-I को सूची -॥ के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए

सूची-1 (प्रवर्तक)       सूची ॥ (आंदोलन )

a. बाल गंगाधर तिलक    I. खिलाफत आंदोलन

b. शौकत अली             II. 1857 विद्रोह

c. महात्मा गाँधी             III. स्वदेशी आंदोलन (1905 से 1907)

d. बहादुर शाह             IV. असहयोग आंदोलन

कूट:

      a   b   c   d

(A) III   I   IV   II

(B) III   IV   II   I

(C) II   I  III   IV

(D) II   IV   III   I

Answer: A

Q24. प्राथमिक आँकड़ों के एकत्रीकरण की विधियाँ हैं.

a. केस अध्ययन विधि

b. डाक प्रश्नावली विधि

c. ऑनलाइन स्रोत

d. अनुसूची

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए

(A) केवल a, c, d

(B) केवल b, c, d

(C) केवल a, b, d

(D) केवल a, b, c

Answer: C

Q25. निम्नलिखित में से किस संस्था ने वर्ष 2005 में ई-ज्ञानकोश की शुरुवात की है?

(A) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(B) आई. आई. टी. कानपुर

(C) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

(D) दिल्ली विश्वविद्यालय

Answer: C

Q26. केन्द्रीय बजट 2025 – 26 में किस राज्य में ‘मखाना बोर्ड’ को गठित करने का प्रस्ताव दिया गया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) बिहार

(D) आन्ध्र प्रदेश

Answer: C

27. 2024 में एफ.डी.ए. द्वारा अनुमोदित कौन-सी नई दबा, अल्ज़ाइमर रोग की प्रगति को धीमा करने के लिए मस्तिष्क में एमिलॉयड प्लैक को लक्षित करती है?

(A) लेनाकापाविर

(B) एडुकानुमाब

(C) किसुनला

(D) लेकम्बी

Answer: C

28. निम्नलिखित में से किसे 1938 में सुभाष चन्द्र बोस के त्यागपत्र देने के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अध्यक्ष चुना गया?

(A) एनी बेसेंट

(B) बल्लभभाई पटेल

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Answer: D

Q29. सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय, सुरक्षा बढ़ाने के लिए अनुशंसित अभ्यास क्या है?

(A) सभी सुरक्षा समायोजन अक्षम करें

(B) बिना किसी प्रतिबंध के संवेदनशील खातों तक पहुचें

(C) अपने कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करने के लिए वी. पी. एन. का उपयोग करें

(D) दूसरों के साथ अपना कनेक्शन साझा करें

Answer: C

Q30. किस राज्य सरकार ने देशी गाय को ‘राज्य माता-गोमाता’ का दर्जा दिया?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) मध्य प्रदेश

Answer: A

Leave a Comment