
UPHESC Assistant Professor GK & GS Answer Key 16 April 2025
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 1017 रिक्तियों की घोषणा की थी, जिसमें भर्ती परीक्षा में एक महत्वपूर्ण सामान्य जागरूकता अनुभाग (60 अंकों के 30 प्रश्न) शामिल है।
UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल व 17 अप्रैल को दो पारियों में किया जा रहा है।
UPHESC Assistant Professor Answer Key 2025
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत का कृत्रिम बंदरगाह है?
(a) मुंबई
(b) कोचीन
(c) चेन्नई
(d) कांडला
Answer: C
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सी शोध की विधि नहीं है?
(a) सर्वेक्षण
(b) दार्शनिक
(c) ऐतिहासिक
(d) अवलोकन
Answer: B
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा शोध में प्राथमिक डेटा संग्रह की विधि नहीं है?
(a) साहित्य समीक्षा
(b) साक्षात्कार
(c) सर्वेक्षण
(d) अवलोकन
Answer: A
प्राथमिक डेटा वह डेटा है जो शोधकर्ता खुद एकत्र करता है, जैसे कि सर्वेक्षण, साक्षात्कार, अवलोकन, प्रयोग, या प्रश्नावली के माध्यम से।
Q4. वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों की बढ़ती प्रचुरता के निम्नलिखित संभावित प्रभाव है के अतिरिक्त —
(a) ओजोन क्षरण
(b) ग्लोबल वार्मिंग
(c) जैवविविधता में वृद्धि
(d) CO2 फर्टिलाइजेशन
Answer: C
5. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण में प्रारूपात्मक मूल्यांकन की विशेषता नहीं है?
(a) छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों की पहचान में मदद करता है
(b) सीखने में सुधार के लिए सतत प्रतिक्रिया प्रदान करना
(c) पाठ्यक्रम के अंत में ग्रेड प्रदान करने के लिये आयोजित किया जाता है
(d) प्रशिक्षकों को सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों के बारे में सूचित करता है
Answer: C
Q6. ‘आत्मीय सभा‘ की स्थापना किसने की?
(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) राजा राम मोहन राय
(d) राधा कान्त देव
Answer: C
Q7. निम्नलिखित में से कौन सबसे युवा विश्व शतरंज का विजेता है?
(a) संजय मल्होत्रा
(b) नैन्सी त्यागी
(c) मनु भाकर
(d) गुकेश डोम्माराजू
Answer: D
Q8. संसदीय शासन व्यवस्था में-
(a) न्यायपालिका, विधायिका के प्रति उत्तरदायी है।
(b) कार्यपालिका, विधायिका के प्रति उत्तरदायी है
(c) विधायिका, कार्यपालिका के प्रति उत्तरदायी है।
(d) कार्यपालिका, न्यायपालिका के प्रति उत्तरदायी है
Answer: B
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीनहाउस प्रभाव नहीं डालती है?
(a) मीथेन
(b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Answer: C
Q10. एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024 आयोजित की गई-
(a) मुम्बई में
(b) रियाद में
(c) तेहरान में
(d) ढाका में
Answer: B
Q11. शीत ऋतु में तमिलनाडु में होने वाली वर्षा का प्रकार क्या है?
(a) संवहनीय
(b) पर्वतीय
(c) प्रति चक्रवातीय
(d) चक्रवातीय
Answer: D
Q12. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1980 में
(b) 1972 में
(c) 1968 में
(d) 1986 में
Answer: B
Q13. सूची -I को सूची -॥ के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
सूची-1 सूची – ॥
a. एडम स्मिथ I. द वेल्थ ऑफ नेशन्स
b. थॉमस माल्थस II. द थियोरी ऑफ इकोनामिक ग्रोथ
c. डब्ल्यू. ए. लेविस III. इम्पीरियलिज्म एण्ड अनइक्वल डेवलपमेंट
d. समीर अमीन IV. एस्से ऑन द प्रिंसिपल्स ऑफ पॉप्युलेशन
कूट :
a b c d
(A) I III II IV
(B) II III IV I
(C) I IV II III
(D) I IV III II
Answer: C
14. भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित है?
(a) बेसर
(b) नागर
(c) द्रविड़
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: B
Q15. चुनाव आयोग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इसके पास उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने का अधिकार है।
(b) यह एक स्थायी निकाय है जिसे विघटित नहीं किया जा सकता।
(c) इसकी नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।
(d) यह केवल चुनाव अवधि के दौरान संचालित होता है।
Answer: B