राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025: राजस्थान, राष्ट्रीय करंट अफेयर्स पूछे गए प्रश्न
राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को दो पारियों में किया गया है इसमें पहले शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और दूसरे शिफ्ट दोपहर 3:00 से शाम 5:00 तक आयोजित की गई है। राजस्थान जेल प्रहरी में राजस्थान, राष्ट्रीय करंट अफेयर से लगभग 20 से 22 प्रश्न पूछे गए जो नीचे दिए गए है।
Q1. 18वें प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन 2025 को कौन सा शहर आयोजित करेगा?
[A] चेन्नई
[B] भुवनेश्वर
[C] भोपाल
[D] हैदराबाद
Answer: B
Q2. संशोधित बजट 2024-25 के अनुसार, 25 लाख ग्रामीण परिवारों के लिए जल जीवन मिशन पेयजल पर अनुमानित व्यय क्या है ?
(A) 10 हजार करोड़
(B) 15 हजार करोड़
(C) 20 हजार करोड़
(D) 25 हजार करोड़
Answer: B
Q3. किस राज्य ने मजदूरों और फुटपाथ विक्रेताओं के लिए ‘मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना’ नवम्बर 2024 में शुरू करने की घोषणा की है?
(A) दिल्ली
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Answer: D
Q4. 2023-24 में राजस्थान निम्नलिखित में से किस प्रकार के तिलहन का अग्रणी उत्पादक था?
(A) अलसी
(B) सरसों
(C) अरंडी के बीज
(D) सोयाबीन
Answer: B
Q5. 18 अप्रैल 2024 को ‘विश्व धरोहर दिवस’ के अवसर पर ‘जयपुर वैक्स म्यूजियम’ में किसकी प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(A) अचिन तेंदुलकर
(B) लता मंगेशकर
(C) नरेंद्र मोदी
(D) विराट कोहली
Answer: B
18 अप्रैल 2024 को ‘विश्व धरोहर दिवस’ के अवसर पर ‘जयपुर वैक्स म्यूजियम’ में क्रिकेट के स्टार विराट कोहली की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह प्रतिमा संग्रहालय में सचिन तेंदुलकर और धोनी के बाद स्थापित की गई है।
Q6. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है
(A) 5 जून
(B) 15 अगस्त
(C) 6 जून
(D) 14 अगस्त
Answer: A
Q7. भारत की 20वीं पशुधन जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पशुधन जनसंख्या के मामले में शीर्ष पर हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
Answer: A
Q8. राजस्थान सरकार की नवीनतम आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्थान की आय में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना है?
(A) 30.85%
(B) 26.72%
(C) 22.60%
(D) 21.35%
Answer: B
Q9. 22 फरवरी 2025 तक राजस्थान के महाधिवक्ता कौन है?
(A) श्री राजेंद्र प्रसाद
(B) श्री एम एस सिंघवी
(C) श्री एन. एम लोढ़ा
(D) श्री बी.पी. अग्रवाल
Answer: A
Q10. वर्ष 2023-24 में राजस्थान में तिलहन और गन्ने के उत्पादन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन 2022-23 में उत्पादन की तुलना में सत्य है?
(A) 2023-24 में कुल तिलहन उत्पादन में कमी आई जबकि गन्ने का उत्पादन बढ़ा।
(B) 2023-24 में कुल तिलहन और गन्ने का उत्पादन बड़ा।
(C) 2023-24 में कुल तिलहन और गन्ने का उत्पादन घटा।
(D) 2023-24 में कुल तिलहन उत्पादन में वृद्धि हुई जबकि गन्ने का उत्पादन घटा।
Answer: A
Q11. राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 कहाँ आयोजित किया गया?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Answer: B
राजस्थान को वैश्विक निवेश के लिए एक प्रगतिशील और टिकाऊ गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन और एक्सपो 9 से 11 दिसंबर 2024 तक राज्य की राजधानी जयपुर में आयोजित किया गया।
Q12. गगन शक्ति-2024 अभ्यास भारतीय वायु सेना द्वारा राजस्थान के किस स्थान पर आयोजित किया गया?
(A) अलवर
(B) बाड़मेर
(C) पोखरण
(D) जोधपुर
Answer: C
Q13. निम्नलिखित में से कौन एकमात्र भारतीय कप्तान है, पुरुष या महिला, जिसने 2005 और 2017 में भारत को दो विश्व कप क्रिकेट फाइनल में पहुंचाया है?
(A) मिताली राज
(B) युवराज सिंह
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) एम. एस. धोनी
Answer: A
Q14. लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और लिंगानुपात बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कौन सी योजना शुरू की गई?
(A) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
(B) पीएम श्री योजना
(C) मिशन इंद्रधनुष्
(D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
Answer: D
Q15. भारत के किस स्टेडियम में महान क्रिकेटर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(A) अरुण जेटली स्टेडियम
(B) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
(C) ईडन गार्डन
(D) वानखेड़े स्टेडियम
Answer: D
Q16. उस सुपर चक्रवात का नाम पहचाने जिसने मई 2020 में पश्चिम बंगाल और उड़ीसा को अत्यधिक नुकसान पहुंचा?
(A) कैटरीना
(B) फानी
(C) अम्फान
(D) रीता
Answer: C
मई 2020 में ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आया चक्रवात “अम्फान” है। महाचक्रवात अम्फान को यह नाम थाईलैंड से मिला, ‘अम्फान’ शब्द का उच्चारण ‘उम-पुन’ के रूप में किया जाता है जिसका अर्थ है आकाश।
Q17. किस परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 को जयपुर से अजमेर तक 6 लेन में उन्नत किया गया?
(A) स्वर्णिम चतुर्भुज
(B) राज्य राजमार्ग
(C) नोर्थ साउथ कॉरिडोर
(D) ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर
Answer: A
Q18. 2023-24 में, “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना” के तहत गारंटीकृत कार्य दिवसों की संख्या बढ़ा दी गई:-
(A) 140 कार्य दिवस
(B) 160 कार्य दिवस
(C) 110 कार्य दिवस
(D) 125 कार्य दिवस
Answer: D
Q19. निम्नलिखित में से कौन सी महिला किसानों के सशक्तिकरण के लिए राजस्थान कृषि विभाग द्वारा की गई पहल है?
1. महिला किसानों तक कृषि प्रौद्योगिकी के प्रसार के लिए महिला किसानों के लिए प्रशिक्षण का प्रावधान
2 कृषि शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को प्रोत्साहना
3. महिला किसानों को कीमत पर बीज मिनी किट का वितरणा
4. राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी महिला किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराना।
निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें:
(A) 3 और 4 दोनों सही हैं।
(B) 1 और 4 दोनों सही हैं।
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं।
(D) सभी 1, 2, 3 और 4 सही हैं।
Answer: C
Q20. “इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना” के लाभार्थी हैं:-
(A) राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर
(B) राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाले लोग
(C) राजस्थान में कॉर्पोरेट कार्यालयों में काम करने वाली महिलाएँ
(D) राजस्थान में ब्लू कॉलर बैंक कर्मचारी
Answer: A
Q21.आर्थिक समीक्षा (2023-24) के अनुसार, दूसरे अग्रिम अनुमानों के तहत, वर्ष 2023-24 के लिए वर्तमान मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय अनुमानित है:-
(A) 1,67,964 रूपये
(B) 1,79,080 रूपये
(C) 1,76,240 रूपये
(D) 1,50,653 रूपये
Answer: A
प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2023-24 (अग्रिम अनुमान) में प्रचलित मूल्यों पर 1,67,964 रूपये अनुमानित की गई है, जो कि वर्ष 2022-23 (संशोधित अनुमान) की प्रति व्यक्ति आय 1,50,653 रूपये से 11.49 प्रतिशत अधिक है।