WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कालीबंगा सभ्यता के संदर्भ में कौनसे कथन असत्य है?

1. 1952 में अमलानंद घोष ने कालीबंगा की खोज की जिसका शाब्दिक अर्थ है। “काली चूड़िया।”

2. कालीबंगा का उत्खनन पाँच स्तरों में किया गया है।

3. बच्चे के कंकाल की खोपड़ी में मिले छिद्र शवाधान पद्धतियों की जानकारी देते हैं।

4. कालीबंगा सुव्यवस्थित बसा हुआ नगर था, जहाँ से हवनकुण्ड, लकड़ी की नाली, बेलनाकार मुहर आदि प्राप्त हुए।

(A) केवल 1, 2

(B) केवल 3

(C) केवल 3, 4

(D) केवल 1, 4

Answer: B

व्याख्या:-

खोज: अमलानन्द घोष (1952)

उत्खनन – बी. बी लाल & बी. के. थापर (1961-62)

कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ काले रंग की चूड़ियां है जो, यहाँ से खुदाई के दौरान प्राप्त काली चूड़ियों के कारण पड़ा है।

उत्खनन में कालीबंगा सभ्यता के पाँच स्तर सामने आए है, प्रथम दो स्तर हडप्पा से भी प्राचीन है, वहीं अगले तीन हड़प्पा सभ्यता के समकालीन है। कालीबंगा से बच्चे के कंकाल की खोपड़ी में मिले छिद्र मस्तिष्क शोध बिमारी के इलाज का प्रमाण दर्शाते है।

Read Also

राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं एवं पुरातात्विक स्थल

Leave a Comment