[A] जय नारायण व्यास
[B] सरदार वल्लभभाई पटेल
[C] हीरालाल शास्त्री
[D] राम मनोहर लोहिया
Answer: D
राम मनोहर लोहिया को वृहद राजस्थान के एकीकरण के लिए गठित राजस्थान आन्दोलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। इसका उद्देश्य वृहद राजस्थान के निर्माण की योजना तैयार करना था। इस समिति ने शेष रियासतों के शीघ्र विलय की मांग की थी।
वृहद राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, और जैसलमेर को मिलाया गया था।