6 March 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (6 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 मार्च 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
6 March 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs March 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz March 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 6 March 2025
Q1. राजस्थान का पहला सेंसर सपोर्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित हैंगिंग ब्रिज कहाँ बनाया जा रहा है?
(a) झालावाड़
(b) कोटा
(c) बाँसवाड़ा
(d) बाराँ
Answer: C
- राजस्थान का पहला सेंसर सपोर्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित हैंगिंग ब्रिज बाँसवाड़ा में बनाया जा रहा है। यह राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश को आपस में कनेक्ट करेगा।
Q2. देश के सबसे बड़े चीता कॉरिडोर में राजस्थान का कितना प्रतिशत भाग शामिल किया गया है?
(a) 37 प्रतिशत
(b) 61 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
Answer: A
Q3. राज्य सरकार द्वारा ‘शहीद स्मारक’ का निर्माण किस स्तर पर किया जाएगा?
(a) संभाग स्तर
(b) जिला स्तर
(c) पंचायत स्तर
(d) तहसील स्तर
Answer: D
Q4. 7वीं राज्य स्तरीय पैरा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) प्रकाश सैनी
(b) मिलनकुमार श्रीवास्तव
(c) शाकिर हुसैन
(d) अंगदजीत सिंह
Answer: B
Q5. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर का कुलपति किसे बनाया गया है?
(a) डॉ. त्रिभुवन शर्मा
(b) मनीष शर्मा
(c) डॉ. प्रमोद येवले
(d) अल्पना कटेजा
Answer: C
Q6. हाल ही में कैंसर मरीजों के लिए लीनियर एक्सीलेटर मशीन किस संस्थान में लगाई गई है?
(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर
(b) जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर
(c) सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
(d) डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
Answer: D
Q7. पुलिस बलों के बीच खेलों को बढ़ावा देने हेतु किसका गठन किया गया है?
(a) पैरा ओलंपिक पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन
(b) कॉमनवेल्थ पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन
(c) पैरा पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन
(d) राजस्थान पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन
Answer: B
- राष्ट्रमंडल देशों में पुलिस बलों के बीच खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉमनवेल्थ पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन का गठन किया है।