[A] पूर्वी राजस्थान के पवित्र उपवन
[B] पश्चिमी राजस्थान के पवित्र उपवन
[C] पश्चिमी राजस्थान की बंजर भूमि
[D] पूर्वी राजस्थान के चारागाह
Answer: B
गांवों-मंदिरों के आसपास की वो जमीन जिसे खेती से मुक्त कर दिया गया था, उसे ओरण नाम दिया गया हैं। ओरण भूमि पवित्र स्थल माने जाते हैं।
ओरण शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के उपारण्य शब्द से हुई है जिसका अर्थ छोटा वन या उपवन है। इन स्थानों को पूरी तरह से मुक्त रखा गया है, जहां पशु खुलेआम विचरण करते हैं। पक्षियों के लिए भी ओरण वरदान है।