WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

14 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (14 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

14 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

14 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 14 February 2025

Q1. राज्य में पहला ‘जल संरक्षण जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट’ किस डेयरी में शुरू हुआ है?

(a) पदमा डेयरी

(b) जयपुर डेयरी

(c) अमूल डेयरी

(d) सरस डेयरी

Answer: B

Q2. कुंडेरा रेंज में बाघिन टी-103 ने दो शावकों के जन्म के बाद अब रणथम्भौर नेशनल पार्क में कितने बाघों का कुनबा हो गया है?

(a) 55

(b) 60

(c) 77

(d) 68

Answer: C

Q3. मरु महोत्सव-2025 में मूंछ प्रतियोगिता में कौन प्रथम स्थान पर है?

(a) नरसिंह चौहान

(b) धीरज पुरोहित

(c) गोपाल सिंह भाटी

(d) योगेश सेवग

Answer: A

Q4. पीकेसी – ईआरसीपी (रामजल सेतु) प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान को कितने मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) पानी मिलेगा?

(a) 5011 MCM

(b) 4102 MCM

(c) 3500 MCM

(d) 3000 MCM

Answer: B

  • संशोधित पीकेसी – ईआरसीपी (रामजल सेतु) प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। इससे प्रदेश के 3.25 करोड़ लोगों को पेयजल मिलेगा, 4.03 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी।
  • राजस्थान को 4102 एमसीएम पानी देने के लिए 15 दिन में डीपीआर बनेगी।

Q5. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2024 में कितने किसानों ने फसल बीमा लिया है?

(a) 22 लाख 95 हजार 435 किसान

(b) 20 लाख 96 हजार 300 किसान

(c) 10 लाख 80 हजार 450 किसान

(d) 32 लाख 94 हजार 500 किसान

Answer: A

Q6. हाल ही में किसके द्वारा ‘राजस्थली’ के नव स्वरूप का लोकार्पण किया गया है?

(a) प्रेमचंद बैरवा

(b) भजनलाल शर्मा

(c) हरिभाऊ किसनराव बागड़े

(d) सुधांश पंत

Answer: C

  • राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राजस्थली के नव स्वरूप के अंतर्गत वहां प्रदर्शित हस्तशिल्प उत्पादों का भी अवलोकन किया।
  • उन्होंने लाख की चूड़ियां, राजस्थानी वस्त्र, मिनिएचर कला कृतियां, ब्लू पॉटरी उत्पादों को देखकर उनकी सराहना की।

Q7. हाल ही में नाडी, तालाबों के खुदाई के लिए जीवन समर्पित करने वाले किस व्यक्ति का निधन हो गया है?

(a) शंकरराम देवासी

(b) नटवर सिंह

(c) अमृतलाल मीणा

(d) हरिशंकर भाभड़ा

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!