[A] एस. सी. त्रिपाठी
[B] सर एस. के. घोष
[C] डी. एस. तिवारी
[D] एम.एम. वर्मा
Answer: B
सर एस. के. घोष (सर शरत कुमार घोष) राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की स्थापना 20 अगस्त, 1949 को जयपुर में हुई थी। संविधान के भाग 14 में अनुच्छेद 315 से 323 तक लोक सेवा आयोग का उल्लेख है।
NOTE: श्री देवी शंकर तिवारी (सबसे लंबे समय तक सेवारत अध्यक्ष)