Who was the last ruler of the Rawal branch of the Guhil dynasty?
[A] जैत्र सिंह
[B] जय सिंह
[C] अमर सिंह
[D] रतन सिंह
Answer: D
रावल रतनसिंह गुहिल वंश की रावल शाखा का अंतिम शासक था। रतनसिंह 1302 ई. के लगभग चित्तौड़ की गद्दी पर बैठा। रावल रतन सिंह रावल शाखा के अंतिम राजा थे। रतन सिंह के समय की प्रमुख घटना दिल्ली सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का मेवाड़ आक्रमण एवं उसकी विजय है।
मेवाड़ में गुहिल राजवंश के संस्थापक राजा गुहिल या गुहादित्य थे। इन्होंने 566 ई. में मेवाड़ में गुहिल वंश की नींव रखी ।
उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़ एवं प्रतापगढ़ तथा इनके आस-पास का क्षेत्र मेवाड़ कहलाता था। प्राचीन काल में इसका नाम शिवि, प्राग्वाट, मेद्पाट आदि था।