7 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (7 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
7 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 7 February 2025
Q1. केंद्रीय सरकार द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की प्रथम समाधि के महोत्सव पर कितने रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा?
(a) 25 रुपये
(b) 60 रुपये
(c) 100 रुपये
(d) 75 रुपये
Answer: C
- केंद्रीय सरकार द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की प्रथम समाधि के महोत्सव पर 100 रूपये का सिक्का जारी किया गया, 108 पदचिन्हों का विमोचन और 5 रुपए का डाक टिकट जारी किया है।
Q2. राज्य में हाइब्रिड मॉडल के तहत ब्राह्मणी बैराज किस नदी पर बनाया जाएगा?
(a) ब्राह्मणी नदी
(b) चंबल नदी
(c) बनास नदी
(d) लूणी नदी
Answer: A
Q3. हरियाणा में आयोजित 8वें अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में किस राज्य को ‘स्टेट पार्टनर’ बनाया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
Answer: B
- 8वें अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन हरियाणा सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और इसे हाल ही में संपन्न अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज परआयोजित करने की योजना है।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री – नायब सिंह सैनी
Q4. राज्य की किस संस्थान ने ब्लड प्रेशर (बीपी) के इलाज के लिए आयुर्वेदिक कैप्सूल बनाया है?
(a) अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान, जोधपुर
(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
Answer: C
Q5. हाल ही में देश का पहला अनूठा मोक्षधाम राजस्थान के किस जिले में बनाया जाएगा?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) कोटा
Answer: B
Q6. राज्य में किस विभाग द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन’ स्कीम शुरू की गई है?
(a) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
(b) वन विभाग
(c) शिक्षा विभाग
(d) पर्यटन विभाग
Answer: D
Q7. हाल ही में राज्य की किस कॉलेज में जेनेटिक और रेयर डिजीज का गर्भ में ही पता लगाने के लिए ‘जेनेटिक टेस्टिंग लैब’ की स्थापना की जाएगी?
(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर
(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
Answer: B
- जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज में जेनेटिक टेस्टिंग (Genetic Testing) की शुरुआत की जाएगी। यह टेस्टिंग गर्भ में पल रहे शिशु और उनके माता-पिता के जीन से जुड़ी दुर्लभ बीमारियों की पहचान करने में मदद करेगी।