[A] यह मिट्टी गेहूं, सरसों और कपास के उत्पादन के लिए बहुत उपयोगी है
[B] इस मिट्टी में चूना और लोहा पर्याप्त मात्रा में होता है
[C] इस का रंग हल्का भूरा लाल होता है
[D] यह मिट्टी केवल राजस्थान के उत्तरी जिलों में पाई जाती है
Answer: D
जलोढ़ मिट्टी राजस्थान के उत्तरी और उत्तरी पूर्वी जिलों में पाई जाती है।
राजस्थान में जलोढ़ मिट्टी गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, जयपुर, और टोंक जिलों में पाई जाती है।
Read Also
राजस्थान के किन जिलों में काली मिट्टी पाई जाती है?
राजस्थान में मध्यम काली मिट्टी का विस्तार किस प्रदेश में है?
राजस्थान में लाल-पीली मृदा मुख्यतः किन जिलों में पाई जाती है?
राजस्थान में लैटेराइट मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?