WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB JEN Answer Key 2025 I JEN GK Paper Solution 6 February 2025

31. उदयपुर मुख्य रूप से निम्नलिखित के उत्पादन स्थापना के लिए जाना जाता है?

(a) तांबा संयत्र

(b) ग्रेनाइट

(c) चांदी

(d) जिंक स्मेल्टर

Answer: D

32. अरावली पर्वतमाला, राजस्थान की एक प्रसिद्ध विशेषता है, जो — दिशा में चलती है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।

(a) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

Answer: D

33. पग पग भम्य पहर, धरा छोड़ रख्यो धरम //महाराणा मेवाड़, हृदय बस्य हिन्द रे” इन पंक्तियों में किस महान वीर के चरित्र का वर्णन किया गया है?

(a) पठान बहलोल खां

(b) महाराणा उदय सिंह

(c) मानसिंह

(d) महाराणा प्रताप

Answer: D

34. मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम-2006 के प्रावधानों के अनुसार राजस्थान का राज्य मानवाधिकार आयोग एक बहुसदस्यीय निकाय है, जिसमें शामिल हैं:

(a) एक अध्यक्ष और दो सदस्य

(b) एक अध्यक्ष और पांच सदस्य,

(c) एक अध्यक्ष और छह सदस्य

(d) एक अध्यक्ष और एक सदस्य

Answer: A

35. रणथंभौर के चौहान वंश के संस्थापक —– हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।

(a) विग्रहराज चतुर्थ

(b) अर्णोराज

(c) अजयराज

(d) गोविंदराज

Answer: D

36. —- में पाया गया अशोक का भब्रु शिलालेख अशोक के बौद्ध होने का सबसे प्रामाणिक दस्तावेज माना जाता है। नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।

(a) तिलवाड़ा

(b) बालाथल

(c) बैराठ

(d) बरोर

Answer: C

37. निम्नलिखित में से राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में 9 जुलाई, 2024 को किन्हें नियुक्त किया गया था?

(a) श्री महेंद्र कुमार पारख

(b) श्री सुरेश चंद गुप्ता

(c) श्री मोहन लाल लाठर

(d) श्री टीका राम शर्मा

Answer: C

38. — नदी कच्छ की खाड़ी में गिरती है — नदी अरब सागर में गिरने के रास्ते में, खंभात खाड़ी में गिरती है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।

(a) लूनी और माही

(b) बनास और चंबल

(c) जाखम और बनास

(d) लूनी और तापी

Answer: A

39. आबू के परमार वंश का संस्थापक कौन था?

(a) अजयराज

(b) उत्पलराज

(c) धूमराज

(d) मूलराज

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!