21. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का प्रसिद्ध हस्तशिल्प कार्य नहीं है? निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें:
(a) नीली चमकीली मिट्टी के बर्तन
(b) थेवा गोल्ड लीफ वर्क
(c) कृष्णनगर की गुड़ियाएँ
(d) बांधनी
Answer: C
22. निम्नलिखित में से राजस्थान की कौन सी प्रथम महिला है जिन्हें स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था?
(a) जानकी देवी बजाज
(b) अंजना देवी चौधरी
(c) कालीबाई
(d) किशोरी देवी
Answer: B
23. राजस्थान की कौन सी नदी वर्ष के 12 महीने बहती है?
(a) सांभर
(b) चंबल
(c) बनास
(d) माही
Answer: B
24. 15वीं शताब्दी में जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणों ने तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर जल प्रबंधन संसाधनों का निर्माण किया, जिन्हें — कहा जाता है।
(a) बेरी
(b) झालर
(c) खड़ीन
(d) टांका
Answer: C
25. “फड़’’ नामक पुस्तक के माध्यम से किस लोक देवता की महिमा बताई गई है?
(a) तेजाजी
(B) रामदेवजी
(C) गोगाजी
(D) पाबूजी
Answer: D
26. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान से होकर गुजरता है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 315
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2
Answer: C
27. भगवान शिव को समर्पित कौन सा मंदिर लाल माणिक की तरह चमकता हुआ बताया गया है और थार रेगिस्तान में एक शहर से 35 किलोमीटर दूर स्थित है?
(a) गंगा मंदिर
(b) रानी भटियानी मंदिर
(c) किराडू के मंदिर
(d) रामगढ़ भांड देवरा मंदिर
Answer: C
28. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल राजस्थान से है?
(a) हुमायूं का मकबरा
(b) गागरोन किला
(c) धोलावीरा शहर
(d) सूर्य मंदिर
Answer: B
29. कितने भारतीय राज्य राजस्थान के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं?
(a) 5
(b) 1
(c) 2
(d) 4
Answer: A
30. निम्नलिखित में से कौन सा कारक राजस्थान की जलवायु को निर्धारित नहीं करता?
(a) भूमि संरचना
(b) अक्षांशीय स्थिति
(c) समुद्र से दूरी
(d) देशांतरीय स्थिति
Answer: D