WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB JEN Answer Key 2025 I JEN GK Paper Solution 6 February 2025

RSMSSB JEN Answer Key 2025 I JEN GK Paper Solution 6 Feb 2025-https://myrpsc.in

RSMSSB JEN Answer Key 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा 1236 पदों पर जूनियर इंजीनियर (JEN) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जा रहा है।

विभिन्न विषयों में जूनियर इंजीनियर के लिए परीक्षा 6 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक और 22 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

RSMSSB JEN Answer Key 2025

1. ‘हाइफ़ा के हीरो’ का नाम बताइए।

 (a) हरि सिंह

(b) मेजर दलपत सिंह

(c) मेजर शैतान सिंह

(d) ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह

Answer: B

  • मेजर दलपत सिंह हाइफा हीरो के नाम से प्रसिद्ध है। हाइफा की लड़ाई 23 सितंबर 1918 को लड़ी गई एक निर्णायक लड़ाई थी।

2. लोकायुक्त की नियुक्ति निम्नलिखित द्वारा की जाती है:

(a) विपक्ष का नेता

(b) मुख्यमंत्री

(c) राज्यपाल

(d) राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Answer: C

  • लोकायुक्त की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।

3. राजस्थान में कौन सी संस्था त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था नहीं है?

(a) जिला समितियाँ

(b) ग्राम पंचायत

(c) पंचायत समितियां

(d) जिला परिषदें

Answer: A

4. राजस्थान में लैटेराइट मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(a) इसमें नाइट्रोजन की पर्याप्त मात्रा होती है।

(b) यह क्रिस्टलीय और कायांतरित चट्टानों से बनती है।

(c) यह राजस्थान के पश्चिमी रेगिस्तानी क्षेत्र में पाई जाती है।

(d) यह लोहे की उपस्थिति के कारण काली दिखती है।

Answer: B

5. महिलाएँ करधनी कहाँ पहनती हैं?

(a) सिर पर

(b) गले में

(c) कमर में

(d) कानों में

Answer: C

6. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र थारपारकर नस्ल की गाय का उद्गम स्थल है?

(a) जैसलमेर

(b) बांसवाड़ा

(c) कोटा

(d) बीकानेर

Answer: A

7. निम्नलिखित में से मेवाड़ राज्य प्रजामंडल की स्थापना किसने की? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

 (a) वासुदेव हरि चापेकर

(b) मदन लाल ढींगरा

(c) वासुदेव बलवंत

(d) माणिक्यलाल वर्मा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: D

8. निम्नलिखित में से कौन इंदिरा गांधी नहर का लाभार्थी क्षेत्र नहीं है?

(a) बीकानेर

(b) जैसलमेर

(c) बाड़मेर

(d) कोटा

Answer: D

9. निम्नलिखित में से कौन चौथे चरण (30 मार्च 1949) में बृहद राजस्थान में शामिल नहीं हुआ?

(a) जोधपुर

(b) अलवर

(c) बीकानेर

(d) जैसलमेर

Answer: B

10. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में चावल उगाया ‘जाता है? (नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें)

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जैसलमेर

(d) श्रीगंगानगर

Answer: D

11. राजस्थान राज्य चुनाव आयोग (SEC) का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया था?

(a) 240

(b) 243K

(c) 239A

 (d) 241

Answer: B

12. राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र जारी करने की अधिकतम समय सीमा क्या है?

(a) 15 दिन

(b) 21 दिन

(c) 7 दिन

(d) 10 दिन

Answer: C

13. राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर का नकारात्मक प्रभाव क्या है?

(a) मिट्टी में लंबे समय तक नमी की उपलब्धत

(b) वनरोपण

(c) वायु अपरदन को कम करना

(d) जलभराव

Answer: D

14. राजस्थान में मिश्रित शरद ऋतु वन और ढोकरा वन किसका हिस्सा है?

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।

(A) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन

(B) सदाबहार वन

(c) उपोष्णकटिबंधीय पहाड़ी वन

(D) उष्णकटिबंधीय /शुष्क पर्णपाती वन

Answer: D

15. निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र में स्थित है?

(a) रामसागर

(b) नाहरगढ़

(c) रामगढ़ विषधारी

(d) बंध बरेठा

Answer: D

16. सिंचाई कृषि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भूमिगत जल का दोहन, प्राचीन जल संरक्षण विधियों का अनुरक्षण न करना तथा राजस्थान में वनों की कटाई के कारण इनमें से कौन सी स्थिति उत्पन्न हुई है:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।

(a) सूखा

(b) चारे की कमी

(c) भूस्खलन

(d) वायु प्रदूषण

Answer: A

17. शिलालेखों में किस किले का उल्लेख ‘सुवर्णगिरि’ के नाम से किया गया है?

(a) गागरोन किला

(b) जयगढ़ किला

(c) जालौर किला

(d) जैसलमेर किला

Answer: C

18. निम्नलिखित में से कौन सा किला चित्तौड़गढ़ में पहाड़ी डाकुओं से अपने कारवां की रक्षा के लिए व्यापारियों भैंसा शाह और रोड़ाचरण द्वारा बनाया गया था? नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुने

(a) चूरू किला

(b) जयगढ़ किल

(c) भैंसरोरगढ़ किला

(d) चित्तौड़ किला

Answer: C

19. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के ऐतिहासिक ब्रज क्षेत्र का हिस्सा नहीं है?

(a) करौली

(b) भरतपुर

(c) बूंदी

(d) सवाई माधोपुर

Answer: C

20. राजस्थानी साहित्य की ऐतिहासिक परंपरा चार कालखंडों में विभाजित है। इन्हें कालक्रमानुसार प्रवृत्ति के अनुसार व्यवस्थित करें।

a. विविध प्रवृत्तियों और नई विधाओं के उदय को दर्शाने वाला कालखंडा

b. वीरगाथा काल

c. श्रृंगार, रीति और नीति काल

d. भक्ति काल

निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें:

(A) c, d, a, b

(B) a, b, c, d

(C) d, a, b, c

(d) b, d, c, a

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!