[A] जिला समितियाँ
[B] ग्राम पंचायत
[C] पंचायत समितियां
[D] जिला परिषदें
Answer: A
राजस्थान में पंचायती राज की त्रिस्तरीय प्रणाली है जिसमें जिला परिषदें (जिला स्तर), पंचायत समितियां (ब्लॉक स्तर) और पंचायतें (ग्राम स्तर, जिसमें एक गांव या गांवों का समूह) शामिल हैं।
सर्वप्रथम राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी।
बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिश के आधार पर 2 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के नागौर जिले के बगदरी गांव से पंचायती राज व्यवस्था की त्रि-स्तरीय पद्धति लागू की गई थी।