5 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (5 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
5 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 5 February 2025
Q1. 38वें नेशनल गेम्स में रजत पदक जीतने वाली मोनिका जाट का संबंध किस जिले से है?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) बीकानेर
(d) बालोतरा
Answer: C
- 38वें राष्ट्रीय खेलों में साइकलिंग की व्यक्तिगत टाईम ट्रायल में बीकानेर की मोनिका जाट ने रजत पदक जीता है।
- इस राष्ट्रीय गेम्स में यह राजस्थान का पहला सिल्वर पदक है।
Q2. राजस्थान विधानसभा में ‘राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025’ कब पेश किया गया?
(a) 1 फरवरी, 2025
(b) 3 फरवरी, 2025
(c) 31 जनवरी, 2025
(d) 26 जनवरी, 2025
Answer: B
Q3. राजस्थान में लोकदेवता देवनारायण जी की कौन-सी जयंती मनाई जा रही है?
(a) 1000 वीं
(b) 999 वीं
(c) 1111वीं
(d) 1113 वीं
Answer: D
- राजस्थान में लोकदेवता देवनारायण जी की 1113वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। गुर्जर समाज के परम आराध्य भगवान देवनारायण का जन्म मालासेरी में हुआ था।
Q4. शिक्षा विभाग द्वारा सूर्य सप्तमी के अवसर पर राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) SMS स्टेडियम, जयपुर
(b) उम्मेद स्टेडियम, जोधपुर
(c) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
(d) अल्बर्ट हॉल, जयपुर
Answer: A
Q5. त्रिची, तमिलनाडु में आयोजित ‘डायमंड जुबली जम्बूरी’ समारोह में राजस्थान का कौन-सा स्थान रहा है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) पाँचवाँ
Answer: C
Q6. लोकसभा में प्रस्तुत भारतीय रेल बजट में से राजस्थान को कितना बजट आवंटित हुआ है?
(a) 9960 करोड़ रुपये
(b) 10,000 करोड़ रुपये
(c) 50,000 करोड़ रुपये
(d) 500 करोड रुपये
Answer: A