WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नगरपालिका अधिनियम 2009 की कौनसी धारा राज्य वित्त आयोग से संबंध रखती है?

[A] धारा 17

[B] धारा 25

[C] धारा 76

[D] धारा 69

Answer: C

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 76 राज्य वित्त आयोग से संबंध रखती है।

धारा – 76 राज्य वित आयोग [अनुच्छेद 243(Y)]

राज्य वित्त आयोग नगरपालिकाओ की वितीय स्थिति की समीक्षा कर राज्यपाल को निम्नलिखित सिफारिश करेगा।

  1. राज्य सरकार द्वारा वसूले जाने वाले कर शुल्क, फीस व पथकर (Tolls) के शुद्ध आगम का राज्यो व नगरपालिका के बीच वितरण व उनके भाग के आवंटन की सिफारिस करेगा।
  2. ऐसे कर शुल्क, फीस व पथकर का निर्धारण जो नगरपालिकाओ को दिये जाते है।
  3. राज्य की संचित निधि में से नगर पालिकाओं का अनुदान।
  4. नगर पालिकाओं की वित्तीय स्थिति सुधारने के आवश्यक उपाय।
  5. नगर पालिकाओं की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने के लिए आयोग को निर्दिष् किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी  देना।
राज्य वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक सिफारिश उस पर की गई कार्रवाई के ज्ञापन सहित राज्य विधान मंडल के समक्ष की रखी जाएगी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!