28 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (28 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

28 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 28 January 2025
Q1. हाल ही में घोषित ‘पद्मश्री पुरस्कार- 2025’ राजस्थान की किन हस्तियों को दिया जाएगा?
(a) बैजनाथ महाराज
(b) शीन काफ निजाम
(c) बतुल बेगम
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q2. यूनेस्को द्वारा दुनिया के 31 शहर में से राज्य के किस शहर को वेटलैंड सिटी की सूची में शामिल किया है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) कोटा
Answer: A
- राजस्थान के उदयपुर शहर को यूनेस्को (UNESCO) के रामसर द्वारा ‘वेटलैंड सिटी’ का दर्जा दिया गया है। विश्व के 31 शहरों की इस सूची में मध्यप्रदेश का इंदौर भी शामिल हुआ है।
Q3. 27 से 30 जनवरी, 2025 तक राज्य में कौन-से महोत्सव का आयोजन बाँसवाड़ा में किया गया है?
(a) पतंग महोत्सव
(b) युवा महोत्सव
(c) माही महोत्सव
(d) मरु महोत्सव
Answer: C
Q4. राजस्थान की पहली सरकारी स्कूल में ‘शूटिंग रेंज’ कहाँ स्थापित की गई है?
(a) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
(b) किशनगढ़, अजमेर
(c) कनोई, जैसलमेर
(d) तनोट, जैसलमेर
Answer: A
Q5. हाल ही में हनुमानगढ़ जिला प्रशासन द्वारा किस अभियान की शुरुआत की गई है?
(a) संपूर्णता अभियान
(b) मानस अभियान
(c) कंज्यूमर केयर अभियान
(d) प्रखर राजस्थान अभियान
Answer: B
Q6. कोलकाता में आयोजित ‘ऑल इंडिया फिजिशियन कॉन्फ्रेंस’ में किसे चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. दीपक सालवी
(b) डॉ. बी. के. बिन्नी
(c) डॉ. चन्द्रशेखर चंगेरिया
(d) डॉ. दिनेशपाल सिंह
Answer: D
Q7. राजस्थान सरकार ने कितने गाँवों को ‘अभावग्रस्त’ घोषित किया है?
(a) 9872
(b) 5000
(c) 5897
(d) 4500
Answer: C