WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसलमेर के धनवा गांव में 2200 साल पुरानी रंगकालीन सभ्यता के अवशेष मिले

जैसलमेर के धनवा गांव में 2200 साल पुरानी रंगकालीन सभ्यता के अवशेष मिले-https://myrpsc.in

जैसलमेर के धनवा गांव में 2200 साल पुरानी रंगकालीन सभ्यता के अवशेष मिले

⇒ राजस्थान में जेसलमेर से 18 किलोमीटर दूर पालीवाल ब्रह्मीणो के परित्याग गांव धनवा के पास पुरातात्विक विदों की रिसर्चर टीम को करीब 2200 साल पुरानी रंगकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं।

⇒ यह सभ्यता राजस्थान विश्वविद्यालय के शोधार्थी दिलीप कुमार माली एवं जैसलमेर के जाने माने इतिहासकार पार्थ जगाणी को मिली है। जिसकी पुष्टि राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं पुरातत्वविद डॉ तमेघ पंवार एवं सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर के पुरातत्वविद प्रोफेसर जीवन सिंह खरकवाल आदि अन्य विसेसग्यो ने की है।

⇒ यहां द्वितीय शताब्दी ईस्वी पूर्व से लगाकर तृतीय शताब्दी ईस्वी पूर्व तक जिसमे मौर्यकालीन का पतन व कुषाण कालीन की शुरुआत के मृदभांड, मटकियों के टुकड़े, रसोई में काम आने वाले बर्तनों का अवशेष घटनास्थल से मिले है।

⇒ शोधार्थी दिलीप कुमार माली ने बताया कि घनवा गांव के पास लगभग 20 गुणा 5 मीटर का एक छोटा सा टीबा है जहां से द्वितीय शताब्दी ईस्वी पूर्व से लगाकर तृतीय शताब्दी ईस्वी पूर्व तक के मृदभांड एवं अन्य महत्वपूर्ण अवशेष चारो ओर बिखरे मिले है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!