WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के किन जिलों में काली मिट्टी पाई जाती है?

राजस्थान के किन जिलों में काली मिट्टी पाई जाती है?राजस्थान की मृदा

काली मिट्टी राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी जिलों कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ में पाई जाती है।

काली मिट्टी की विशेषताएँ –

  • यह चीका प्रधान दोमट मिट्टी है।
  • काली मिट्टी को ‘रेगुर मिट्टी’ या ‘काली कपास’ मिट्टी भी कहा जाता है। 
  • इस मिट्टी में अत्यधिक क्ले उपस्थित होने के कारण इसका रंग काला होता है।
  • इस मिट्टी में कैल्शियम व पोटाश पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है पर नाइट्रोजन की कमी मिलती है ।
  • यह उपजाऊ मिट्टी है जिसमें व्यापारिक फसलों गन्ना, धनिया, चावल व सोयाबीन की अच्छी पैदावार होती है ।

Leave a Comment