18 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (18 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
18 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 18 January 2025
Q1. हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की शिकायत करने के लिए कौन-सा एप लॉन्च किया गया है?
(a) नजर सिटिजन एप
(b) नेवा एप
(c) यूथ पाठाशाला एप
(d) पीडब्ल्यूडी सेवा एप
Answer: D
Q2. राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा के लिए किसे सम्मानित किया गया है?
(a) आलोक राज
(b) भजनलाल शर्मा
(c) राज्य वर्धन सिंह राठौड़
(d) डॉ. प्रेमचंद बैरवा
Answer: A
Q3. विश्व पैरा थ्रोबॉल महासंघ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) अरुंधति चौधरी
(b) अपरा कुच्छल
(c) निर्मला रावत
(d) कृति भारती
Answer: C
Q4. हाल ही में जारी वर्क प्लेस कल्चर रिपोर्ट-2024 में महिला सुरक्षा के लिए देश के टॉप-25 शहरों में राजस्थान का कौन-सा शहर शामिल किया गया है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) जोधपुर
Answer: B
Q5. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा-95 के तहत राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में किसे ‘प्रशासक’ नियुक्त किया जाएगा?
(a) सरपंच
(b) उपसरपंच
(c) वार्डपंच
(d) ग्राम सेवक
Answer: A
Q6. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग कार्यक्रम के तहत राज्य के किस शिक्षक का ‘नेशनल मेंटर’ के रूप में चयन हुआ?
(a) हुकम चंद चौधरी
(b) शीला आसोपा
(c) बलजिंदर सिंह बरार
(d) नीरू यादव
Answer: B
Q7. राजस्थान निर्वाचन विभाग का ‘स्टेट इलेक्शन आइकॉन’ किसे घोषित किया का गया है?
(a) श्रीराम यादव
(b) सौरभ शेखावत
(c) नीरज चौधरी
(d) राजवीर नरूका
Answer: C
- पर्वतारोही नीरज चौधरी को निर्वाचन आयोग ने राजस्थान स्टेट इलेक्शन आइकॉन घोषित किया।
- नीरज चौधरी निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित की जाने वाले विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों में स्टेट आइकॉन के रूप में भागीदारी करेंगे।