17 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (17 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
17 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 17 January 2025
Q1. हाल ही में भूटान के शाही परिवार ने राज्य के किस मंदिर का दौरा किया है?
(a) रणकपुर मंदिर, पाली
(b) ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर
(c) बिड़ला मंदिर, जयपुर
(d) एकलिंगजी मंदिर, उदयपुर
Answer: A
Q2. हाल ही में 9 जिले खत्म होने के बाद राज्य में कितनी पुलिस रेंज हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 10
(d) 9
Answer: B
- हाल ही में 9 जिले समाप्त होने के बाद गृह विभाग ने तीन पुलिस रेंज सीकर, पाली और बांसवाड़ा को समाप्त कर दिया है।
- जो पिछली सरकार में बनाई गई थी। इसके बाद अब राजस्थान में फिर से 7 पुलिस रेंज और दो पुलिस कमिश्नरेट ही रहेगी।
Q3. राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम योजना (RKSMBK)’ का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा?
(a) अन्नपूर्णा रसोई योजना
(b) पन्नाधाय बाल गोपाल योजना
(c) मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान
(d) कालीबाई भील संबल योजना
Answer: C
Q4. ट्रेवल पोर्टल आउट लुक की सूची के अनुसार राज्य में कितनी सेंचुरी घूमने के लिए हैं?
(a) 10
(b) 9
(c) 13
(d) 20
Answer: B
Q5. सेना दिवस पर पुणे में हुई परेड में राज्य की किस अधिकारी ने भारतीय सेना की महिला सैन्य टुकड़ियों का नेतृत्व किया है?
(a) संध्या महला
(b) मोहना सिंह
(c) स्वाति राठौड़
(d) प्रतिभा पूनिया
Answer: A
Q6. संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु मदन दिलावर द्वारा कौन-से एप का शुभारंभ किया गया है?
(a) ई-साक्ष्य एप
(b) राजकॉप एप
(c) नेवा एप
(d) यूथ पाठशाला एप
Answer: D
Q7. राइजिंग राजस्थान के तहत राज्य में किस हवाई पट्टी पर फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा?
(a) सांगानेर, जयपुर
(b) तलवाड़ा, बाँसवाड़ा
(c) सोरसेन, बारां
(d) किशनगढ़, अजमेर
Answer: B