15 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (15 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
15 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 15 January 2025
Q1. हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन के लिए गठित कैबिनेट कमेटी का संयोजक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. प्रेमचन्द बैरवा
(b) भजनलाल शर्मा
(c) मदन दिलावर
(d) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
Answer: C
Q2. 14 जनवरी, 2024 को मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया जा रहा है?
(a) ऑपरेशन त्रिनेत्र
(b) ऑपरेशन फ्री स्काई
(c) ऑपरेशन ब्लैक थंडर
(d) ऑपरेशन साइबर शील्ड
Answer: B
- 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए आपरेशन फ्री स्काईअभियान चलाया जा रहा है।
Q3. हाल ही में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के द्वारा पाँच दिवसीय हरित संगम मेले का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) भीलवाड़ा
(b) बाड़मेर
(c) बाँसवाड़ा
(d) सिरोही
Answer: A
Q4. राज्य का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल कहाँ बनाया जाएगा?
(a) ढोली खेड़ा, जोधपुर
(b) थबुकड़ा गाँव, जोधपुर
(c) गुढ़ा गाँव, बीकानेर
(d) हमीनगढ़, भीलवाड़ा
Answer: B
Q5. बीकानेर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव में ‘मिस मरवण का खिताब’ किसने जीता है?
(a) महक दफ्तरी
(b) श्रीकांत व्यास
(c) हर्षिता मारू
(d) योगेश सेवग
Answer: A
- बीकानेर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव में ‘मिस मरवण का खिताब’ महक दफ्तरी ने जीता है। निर्मला शर्मा द्वितीय एवं आकांक्षा सुथार तृतीय स्थान पर रही।
Q6. हाल ही सीकर में 1000 से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाने का ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ किसके नाम दर्ज हुआ है?
(a) डॉ. इकबाल सक्का
(b) पवन व्यास
(d) डॉ. वीके जैन
(d) जितेन्द्र शर्मा
Answer: C
Q7. हाल ही में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर
(b) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
(c) कायड़, अजमेर
(d) बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर
Answer: D