WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में लाल-पीली मृदा मुख्यतः किन जिलों में पाई जाती है?

[A] कोटा, बूंदी, बारां

[B] भरतपुर, धौलपुर, करौली

[C] बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर

[D] सिरोही, राजसमंद, उदयपुर

Answer: D

लाल-पीली मृदा सवाई माधोपुर, सिरोही, राजसमन्द, उदयपुर व भीलवाड़ा जिलों के पश्चिमी भागों में पाई जाती है।

लाल-पीली मिट्टी की विशेषताएँ –

  • इस मिट्टी में उपजाऊ तत्वों की कमी होती है ।
  • इसमें चूनानाइट्रोजन की कमी पाई जाती है।
  • यह मिट्टी ग्रेनाइट, शिस्ट व नीस चट्टानों के विखण्डन से निर्मित है।
  • लौह अंश के कारण इस मिट्टी का रंग लाल व पीला होता है।
  • यह मिट्टी मूंगफली व कपास की कृषि के लिए उपयुक्त है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!