WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 2025: महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा, संजू व श्रवण ने जीता ढोला-मरवण का खिताब

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव-2025 10 से 12 जनवरी तक बीकानेर के कैमल रिसर्च सेंटर और रायसर गांव में आयोजन हुआ।

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 2025: महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा, संजू व श्रवण ने जीता ढोला-मरवण का खिताब-https://myrpsc.in

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 2025: महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, ढोला मरवण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

  • जिसमें मिस्टर बीकाणा का खिताब योगेश सेवग ने जीता। वहीं मुकेश भोजक द्वितीय व प्रेम रतन, जगमाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
  • मिस मरवण का खिताब महक दफ्तरी ने जीता। निर्मला शर्मा द्वितीय एवं आकांक्षा सुथार तृतीय स्थान पर रही।
  •  ढोला-मरवण प्रतियोगिता में श्रवण कुमार सोनी और संजू सोनी विजेता रहे।

पिछले वर्ष ढ़ोला मरवण के साथ महिलाओं के लिए मिसेज बीकाणा प्रतियोगिता भी शुरू हुई थी। इस बार मिसेज बीकाणा प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई।

पद्मश्री से सम्मानित बीकानेर के मांड लोक गायक अली-गनी ने सुरीले गीतों ने विदेशी पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति का परिचय दिया।

NOTE: अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव-2024 में मिस्टर बीकाणा का खिताब श्रीकांत व्यासहर्षितामारू ने मिस मरवण का खिताब जीता था।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!