10 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (10 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
10 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 10 January 2025
Q1. उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा किस स्थान को जियो हेरिटेज साइट के रूप में विकसित किया जाएगा?
(a) जावर माइंस
(b) आहड़
(c) बागोर
(d) कैलाशपुरी
Answer: A
- खनन के लिए विख्यात जावर क्षेत्र और जीवाश्म संपदा से समृद्ध झामर कोटड़ा को जियो हेरिटेज साइट के रूप में विकसित किया जाएगा।
Q2. बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में गड़बड़ी रोकने के लिए डिस्कॉम द्वारा कौन-सा एप शुरू किया गया है?
(a) ई-साक्ष्य एप
(b) सेवा एप
(c) बिजली मित्र एप
(d) उत्कर्ष किसान एप
Answer: C
Q3. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पारम्परिक व्यवसाय के कारीगरों और शिल्पकारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) चौथा
Answer: B
Q4. हाल ही में कंबोडिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल प्रतियोगिता में राज्य की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अवनि लेखरा
(b) मोना अग्रवाल
(c) ममता रैगर
(d) कियाना परिहार
Answer: C
Q5. लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा राज्यभर में कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(a) कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान
(b) लाल बूंद जिंदगी का अभियान
(c) सघन गुण ‘नियंत्रण अभियान
(d) सुपोषित माँ अभियान
Answer: B
- लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान का उद्देश्य है, रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में इसकी अहमियत को समझाना।
Q6. बाड़मेर जिला प्रशासन के किस कार्यक्रम को राजस्थान स्तर पर शुरू किया जा रहा है?
(a) सरहद संवाद कार्यक्रम
(b) नवो बाड़मेर
(c) आपणी लाडो कार्यक्रम
(d) मरु उड़ान कार्यक्रम
Answer: D
Q7. कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा किस कोरिडोर का विकास किया जाएगा?
(a) मथुराधीश कोरिडोर
(b) गोकुल चन्द्रमाजी कोरिडोर
(c) बिहारी जी कोरिडोर
(d) चारभुजाजी कोरिडोर
Answer: A